For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IND vs ENG : Jasprit Bumrah ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे, पोप और स्टोक्स का यूं किया शिकार

06:41 PM Feb 03, 2024 IST | Mukesh Kumar
ind vs eng   jasprit bumrah ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे  पोप और स्टोक्स का यूं किया शिकार

IND vs ENG 2nd Test Match : टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अग्रेज बल्लेबाजों को दिन में तारे दिखा दिए है। अपनी खतरनाक गेंदबाजी के बदौलत बुमराह ने इंग्लैंड बैकफुट पर धकेल दिया है। उन्होंने 6 विकेट झटके और इंग्लैंड को पहली पारी में 253 रन पर सिमेट कर भारत को 143 रनों की शानदार बढ़त दिलाई है। हालांकि भारत अपनी दूसरी पारी में पांच ओवर में बिना विकेट गंवाए 28 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रन की हो गई है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:– IND vs ENG : रोहित शर्मा की बढ़ी टेंशन, टीम इंडिया का स्टार ऑलराउंडर हुआ चोटिल, दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध

दूसरी पारी में दोनों सलामी बल्लेबाजों ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई है। भारत ने अपनी दूसरी पारी में पांच ओवर में बिना कोई विकेट खोये 28 रन बना लिए हैं और उसकी कुल बढ़त 171 रन की हो गई है। स्टंप्स के समय यशस्वी जायसवाल 15 और कप्तान रोहित शर्मा 13 रन बनाकर क्रीज पर थे। दोनों ने 3-3 चौके लगाए हैं। भारत की पहली पारी जहां यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के नाम थी, वहीं मैच की दूसरी पारी जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी के नाम रही। उन्होंने छह विकेट चटकाए और किसी भी इंग्लिश बल्लेबाज को घुटनों पर टेक दिया। कुलदीप ने भी उनका अच्छा साथ देते हुए तीन विकेट लिए। अश्विन, मुकेश और अक्षर ने निराश किया। सभी ने कम से कम 5 की इकॉनमी से रन दिए।

इंग्लैंड की और से जैक क्रॉली ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद कोई भी बल्लेबाज टिककर नहीं खेल सका। अधिकतर को शुरुआत मिली, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों की तरह वे भी इसे बड़ी पारी में बदल नहीं कर सके। क्रॉली ने 78 गेंदों में 11 चौकों और दो छक्कों की मदद से 76 रन बनाये। कप्तान बेन स्टोक्स ने 47 रन का योगदान दिया। बुमराह ने स्टोक्स को बेहतरीन गेंद पर बोल्ड कर भारत को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई। बुमराह ने जेम्स एंडरसन को पगबाधा कर इंग्लैंड का आखिरी विकेट भी लिया। बुमराह ने पहले टेस्ट के शतकधारी ओली पोप को बोल्ड किया और जो रुट, जानी बेयरस्टो, और टॉम हार्टली के विकेट भी लिए।

कप्तान रोहित शर्मा को जब विकेट की जरूरत पड़ी, उन्होंने बुमराह को मोर्चे पर लगाया और बुमराह ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बुमराह को अच्छा सहयोग देते हुए 71 रन पर तीन विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 24 रन देकर ज़ैक क्रॉली का विकेट झटका। अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन 12 ओवर में 61 रन देकर कोई विकेट नहीं ले पाए। इससे पहले सुबह सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (209) दोहरा शतक जमाने में सफल रहे जबकि भारत पहले सत्र में पहली पारी में 396 रन बनाकर आउट हो गया। जायसवाल ने अपने नाबाद 179 रन के रात के स्कोर को टेस्ट में पहले दोहरे शतक में बदल दिया, हालांकि भारत केवल चार रन से 400 तक पहुंचने से चूक गया।

बुमराह की यॉर्कर ने उड़ा दिया पोप का स्टंप
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के विनर खिलाड़ी ओली पोप दूसरे टेस्ट में केवल 23 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की यॉर्कर गेंद पर बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर बुमराह की इस खतरनाक यॉर्कर की गेंद पर खूब चर्चा हो रही है, जिस पर उन्होंने इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड के खेमे पर दहशत पैदा कर डाली। जसप्रीत बुमराह की इस खतरनाक यॉर्कर के सामने ओली पोप का मिडिल और लेग स्टंप उड़ा दिया। बीसीसीआई ने इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘X’ पर शेयर किया है।

.