For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

जन्माष्टमी की धूम, नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण का रूप ले साकार की कृष्ण लीला

शहर के स्कूल और इंस्टीट्यूट बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उल्लास में रंगे नजर आए। नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण के वेश में स्कूलों को ‘वृन्दावन’ बना दिया।
08:45 AM Sep 07, 2023 IST | BHUP SINGH
जन्माष्टमी की धूम  नन्हे बच्चों ने राधा कृष्ण का रूप ले साकार की कृष्ण लीला

जयपुर। Janmashtami 2023: शहर के स्कूल और इंस्टीट्यूट बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उल्लास में रंगे नजर आए। नन्हे बच्चों ने राधा-कृष्ण के वेश में स्कूलों को ‘वृन्दावन’ बना दिया। रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर के निर्मला ऑडिटोरियम में हरे कृष्ण कल्चरल मूवमेंट के सहयोग से ‘नंद के आनंन्द भयो’ कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। चेयरमैन बीएस रावत ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्राइमरी विंग के छह सौ से अधिक बच्चों ने राधा और कृष्ण के रूप में अपनी प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए भी नंदबाबा और यशोदा कांटेस्ट रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में अभिभावकों ने हिस्सा लिया। अक्षय पात्र फाउंडेशन के सिद्धस्वरूप दास कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे।

Advertisement

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कृष्ण लीलाओ से संबंधित अनेक मोहक नृत्य प्रस्तुत किए। विद्यालय के निष्ठा, प्रगति, प्रेरणा और संस्कार हाउस के सीनियर और जूनियर विंग के बच्चों ने कृष्णा लीला, यशोदा कृष्णा, कृष्णा वासुदेव, माखनचोरी, कालिया नाग मर्दन, गोवर्धन पर्वत आदि मोहक दृश्य झांकी के माध्यम से प्रस्तुत किए। निदेशक नरेंद्र सिंह रावत ने सभी विजेता अभिभावकों और विद्यार्थियों को पुरस्कार दिए। प्राचार्या मैत्रेयी शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह खबर भी पढ़ें:-कान्हा के जन्म पर आधी रात गोविंददेवजी में देंगे 31 तोपों से सलामी, जयपुर में आज ऐसी है ट्रैफिक व्यवस्था

छात्राओं की प्रस्तुतियों से कृष्णमय हुआ कैंपस

Janmashtami 2023: आईसीजी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड डवलपमेंट सीतापुरा में आकर्षक परिधानों में सजी धजी प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में माहौल को कृष्णमय बना दिया। साथ ही जन्माष्टमी की रौनक से हर्षित कर दिया। मनमोहक झांकियां, रास एवं नृत्य आकर्षण केन्द्र रहे। प्राचार्या एवं शिक्षिकाओं ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।

छात्रों ने दही हांडी फोड़ दिखाया उत्साह

Janmashtami 2023: शिकारपुरा सांगानेर स्थित सेंट विल्फ्रेड कॉलेज में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर दही हांडी सामारोह का धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सेंट विल्फ्रेड एजुकेशन सोसायटी के मानद सचिव डॉ. के शव बड़ाया ने कृष्ण पूजा कर की। विद्यार्थियों ने कृष्ण-राधा की लीलाओं पर ‘बजे जो बंसी, बड़ा नटखट है, मैं बनी तेरी राधा, नन्दलाला भैया यशोदा , वो किसना है अरे जा रे हट नटखट, मधुबन में जो कन्हैया’ जैसे गीतों पर आधारित नृत्य की आर्कषक प्रस्तुतियां दीं। 12 फीट उंचाई पर दही से भरी हांडी को विद्यार्थियों के समूहों ने फोड़ा। अंत में विजेता टीम कों आर्कषक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सेंट विल्फ्रेडस् एजुकेशन सोसायटी के मानद सचिव डॉ. के शव बड़ाया ने सभी को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दीं।

Janmashtami 2023: नटखट बाल गोपाल ने मोहा

एशियन पब्लिक स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तु किए। शुभारंभ स्कूल की प्रिंसिपल इंद्रा यादव ने किया। छात्र-छात्राओं ने श्री कृष्ण जन्म से लेकर कंस वध तक लीलाओं को प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने माखन चुराते हुए श्री कृष्ण की बाल रूप की झांकी प्रस्तु की। बच्चों ने श्री कृष्ण, रुक्मिणी, राधा, मीरा के रूप में शानदार प्रस्तुति दी।

यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैया के जन्मोत्सव की धूम…सांवलिया सेठ मंदिर में 1000 ड्रोन से कराएंगे श्रीकृष्ण की लीलाओं के दर्शन

साकार हुई कृष्ण लीला

ब्रह्मपुरी स्थित एवर शाइन सीनियर सेकंडरी स्कूल में एलके जी, यूके जी, प्रेप एवं फर्स्ट क्लास के बच्चों ने राधा-कृष्ण और गोपी ग्वाल-बाल बनकर श्रीकृष्ण लीलाओं को साकार कर दिया। बच्चों ने भजनों और गीतों पर नृत्य करते हुए श्रीकृष्ण और उनके बाल सखाओं की अटखेलियों का सजीव प्रदर्शन किया।

.