जैसलमेर एसपी के आरोपी बेटे को भेजा जेल, थानाधिकारी को कार से कुचलने की कोशिश की
अजमेर। शहर के क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के साथ बदसलूकी करने वाले एसपी के बेटे प्रवीण सिंह को गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायाधीश ने उसे जेल भेजने के आदेश दिए हैं। एडिशनल एसपी भंवर रणधीर सिंह ने बताया कि थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत के साथ प्रवीण सिंह पुत्र भंवर सिंह नाथावत ने 26 जनवरी को बदसलूकी और चोटकारित की थी। इस मामले में आरोपी प्रवीण सिंह को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी प्रवीण सिंह से पूछताछ के बाद गुरुवार दोपहर अदालत में पेश किया, जहां से न्यायाधीश ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं। आरोपी प्रवीण सिंह को जेल में दाखिल करवा दिया गया है।
आरोपी ने पुलिस के सामने कबूला!
एएसपी भंवर रणधीर सिंह ने कहा कि आरोपी ने पूछताछ में घटना कबूल की। उसने शराब नहीं पीने की बात कही, लेकिन बयानों और जांच में शराब पीने की बात सामने आई है। वहीं, आरोपी ने महिला मित्र के कार में मौजूद होने की बात भी पुलिस के सामने स्वीकार कर ली। आरोपी ने थानाधिकारी की पूछताछ व थाने ले जाने की बात से आवेश में आने की बात भी कही।
जानिए क्या था मामला…
बता दें कि 29 जनवरी को क्रिश्चियनगंज थानाधिकारी ने आईजी रूपिंदर सिंघ के हस्तक्षेप के बाद क्रिश्चियनगंज थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसमें बताया कि 26 जनवरी को वह रात्रि में ड्राई डे होने के कारण सिविल ड्रेस में साइकिल पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान पृथ्वीराज नगर में सूनसान में एक कार खड़ी हुई थी। जिसमें एक युवक और युवती बैठकर शराब पी रहे थे। जब जाकर उन्होंने टोका तो युवक ने एसपी का बेटा होने की धौंस दी। इसके बाद जब समझाइश की गई तो आरोपी ने बदसलूकी करते हुए उन्हें धक्का दिया, जिससे उनके चोटें आई और उनके कपड़े भी फट गए। इस घटना के बाद आरोपी कार लेकर वहां से फरार हो गया। जाते-जाते आरोपी ने थानाधिकारी की साइकिल के टक्कर मारते हुए जान से मारने का भी प्रयास भी किया। इस संबंध में क्रिश्चियनगंज थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रवीण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।