For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaisalmer : BSF ने पकड़े 2 संदिग्ध कश्मीरी नागरिक, अवैध तरीके से कर रहे थे घुसपैठ

04:56 PM Aug 30, 2022 IST | Jyoti sharma
jaisalmer   bsf ने पकड़े 2 संदिग्ध कश्मीरी नागरिक  अवैध तरीके से कर रहे थे घुसपैठ

Jaisalmer : पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के जैसलमेर में BSF जवानों ने 2 संदिग्धों को पकड़ा है। दोनों संदिग्ध कश्मीर के नागरिक बताए जा रहे हैं। आरोप है कि ये दोनों सीमापार से जैसलमेर में अवैध घुसपैठ कर रहे थे।

Advertisement

बीएसएफ की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक इन दोनों के नाम मोहम्मद अब्बास और मुमताज अहमद है। जब बीएसएफ ने इनसे पूछताछ की तो पहले इन्होंने बताया कि वे कोई चंदे के लिए पैसे इकट्ठा करने आए हैं, लेकिन जब उनसे इस चंदे से जुड़े कोई कागज़, रसीद या चंदे की रकम मांगी तो उनके पास कुछ नहीं मिला। जिसके बाद बीएसएफ ने दोनों कश्मीरी नागरिकों को हिरासत में ले लिया।

जानकारी के मुताबिक बीएसएफ इन दोनों संदिग्धों को भारत की खुफिया एजेंसी को सौंप सकती है। ताकि इनके मंसूबों का पता चल सके। बता दें कि मौजूदा वक्त में सीमापार से कई अवांछनीय गतिविधियों के इनपुट मिल रहे हैं, जिससे BSF अलर्ट मोड पर है। साथ ही खुफिया तंत्र भी सतर्कता बनाए हुए है। जिससे किसी भी अनहोनी को भांप कर टाला जा सके।

.