Rajasthan Roadways: जयपुर से 9 नई बसों का संचालन आज से शुरू, सीधे मुंबई, अहमदाबाद जाएंगी बसें
Rajasthan Roadways: जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने आज से 9 नई बसों का संचालन शुरू किया है। जयपुर से आज से 9 रूट पर बसें शुरू होंगी। बता दें कि हाल ही में सीएम गहलोत ने राजस्थान का बजट पेश किया था। जिसमें 1000 नई बसों के संचालन की घोषणा की थी। इनमें से 9 बसों का संचालन आज से शुरू किया जा रहा है।
इन रूटों पर चलेंगी बसें
जयपुर से मुंबई- दोपहर 2 बजे
जयपुर से दिल्ली- सुबह 6 बजकर 30 मिनिट पर
जयपुर से कोटा- शाम 4 बजकर 30 मिनिट पर
जयपुर से अहमदाबाद- रात 9 बजकर 30 मिनिट पर
जयपुर से बीकानेर- शाम 5 बजकर 10 मिनिट पर
जयपुर से हरिद्वार- रात 10 बजे
जयपुर से कानपुर- शाम 4 बजे
बता दें कि जयपुर से मुंबई के लिए पहली बार रोडवेज बस सेवा शुरू की जा रही है। ये सभी बसें एसी और सुपर लग्जरी होगी। परिवहन मंत्री आज दोपहर 2 बजे सिंधी कैंप बस स्टैंड से हरी झंडी दिखाएंगे। इसको लेकर जयपुर सिंधी कैम्प डिपो के चीफ मैनेजर भंवर अली ने बताया कि इन बसों का संचालन सिंधी कैम्प से ही होगा। सभी बसें अपने निर्धारित समय पर गंतव्य पर जाने के लिए रवाना होंगी।
आपको बता दें कि जयपुर से मुंबई के लिए दोपहर 2 बजे सुपर लग्जरी बस रवाना होगी। जिसका किराया 2048 रुपये लगेगा। वहीं लखनऊ के लिए रात 09:05 बसे बस जाएगी। जिसका किराया 1141 रुपये लगेगा।
(Also Read- अब बिना फायर एनओसी के चलने वाले प्रतिष्ठान होंगे सीज)