For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बालिका एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता के लिए जयपुर पुलिस ने "ऑपरेशन गरिमा" अभियान की शुरुआत

08:58 PM Oct 01, 2024 IST | Dipendra Kumawat
बालिका एवं महिला सुरक्षा जन जागरूकता के लिए जयपुर पुलिस ने  ऑपरेशन गरिमा  अभियान की शुरुआत

राजस्थान पुलिस महिला सुरक्षा के लिए लगातार नए-नए अभियान चला रही है जिससे कि महिलाओं की सुरक्षा की जा सके. इसी क्रम में जयपुर पुलिस ने अब "ऑपरेशन गरिमा" अभियान चलाया है. जिसकी आज जयपुर पुलिस आयुक्तालय से अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रथम कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय रामेश्वर सिंह, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात एवं प्रशासन योगेश दाधीच ने अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

Advertisement

15 दिन तक चलेगा "ऑपरेशन गरिमा" अभियान

ऑपरेशन गरिमा जनजागरूकता अभियान 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलाया जाएगा. जयपुर आयुक्तालय में पुलिस कन्ट्रोल रूम आयुक्तालय में महिला गरिमा हेल्पलाईन 1090 संचालित है. जिस पर प्राप्त शिकायतों की कार्यवाही हेतु थानों को भेज कर. शिकायत प्राप्त होने से उसके निस्तारण तक सुपरविजन अधिकारी परिवादियों के सम्पर्क में रहते हुए कार्रवाई की जाएगी.

निर्भया स्क्वाड टीमें रखेंगी निगरानी

निर्भया स्क्वाड टीम कॉलेज व स्कूल, कार्यस्थल पर आने-जाने के दौरान, मॉल, बाजार, भीड़ भाड़ वाली जगह, सार्वजनिक परिवहन के साधनों तथा बस स्टैंड पर किसी भी तरह की छेड़खानी या दुर्व्यवहार के मामलों में कड़ी निगाह रख रही है.

महिलाएं सहायता के लिए निम्न नंबरों पर करें कॉल

महिलाओं की सहायता के लिए या किसी भी प्रकार की परेशानी हो तो 100 या 1090 तथा व्हाटसएप्प हैल्पलाइन नम्बर 8764868200, 7300363636, 8764866090, 8764866091, 8764866092, 8764866093, 8764866094 पर बेझिझक सूचना दे सकती हैं. इन नंबरों पर कोई भी महिला लिखित, मौखिक शिकायत, ऑडियो, वीडियो रिकॉर्डिंग आदि भेज सकती है. उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी यह हेल्पलाइन नंबर 24x7 काम करेगी. शिकायत प्राप्त होते ही निर्भया टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी.

.