For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

अपराधियों का काल, ऑपरेशन वज्र प्रहार, राजस्थान पुलिस ने प्रदेश भर में मारे छापे…सैकड़ों अपराधी धरे

राजस्थान पुलिस ने रविवार को प्रदेश भर में ऑपरेशन वज्र प्रहार का नाम ने एक साथ छापेमार कार्रवाई की.
10:59 AM Jun 26, 2023 IST | Avdhesh
अपराधियों का काल  ऑपरेशन वज्र प्रहार  राजस्थान पुलिस ने प्रदेश भर में मारे छापे…सैकड़ों अपराधी धरे

जयपुर: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार क्राइम कंट्रोल की दिशा में लगातार अपराधियों को लेकर जीरो टॉलरेंस नीति अपनी रही है और इसी नीति पर समय-समय पक एक्शन होते रहते हैं. इसी कड़ी में अब पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा के आदेशों पर रविवार को प्रदेश में पुलिस की कई विशेष टीमों ने एक साथ प्रदेश भर में कार्रवाई की जहां संगठित, हार्डकोर, वांछित सक्रिय अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ के लिए छापे मारे गए. पुलिस ने इस पूरे एक्शन को ऑपरेशन वज्र प्रहार का नाम दिया.

Advertisement

इस ऑपरेशन की जानकारी देते हुए डीजीपी मिश्रा ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेशभर में यह छापेमार कार्रवाई की गई है जहां सभी रेंज आईजी कार्रवाई की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. इसके अलावा फील्ड में स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस टीमें देर शाम तक कार्रवाई में लगी रही.

दिनेश एमएन की निगरानी में चला ऑपरेशन

वहीं ऑपरेशन की जानकारी देते हुए एडीजी एमएन ने बताया कि बीकानेर रेंज के चारों जिलों बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू में 1727 पुलिसकर्मियों की 322 टीमें गठित कर 1623 स्थानों पर दबिश दी गई जिसमें कुल 659 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं बीकानेर पुलिस के 650 पुलिसकर्मियों की 111 टीमों ने 632 स्थानों पर दबिश देकर 106 को दबोचा गया.

इसके साथ ही श्रीगंगानगर पुलिस के 400 पुलिस कर्मियों की 65 टीमों ने 150 स्थान पर दबिश देकर 125, हनुमानगढ़ जिले के 374 पुलिसकर्मियों की 82 टीमों ने 365 स्थानों पर दबिश देकर 247 और चूरू जिले के 303 पुलिसकर्मियों की 64 टीमों ने 476 स्थानों पर दबिश देकर 181 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस ऑपरेशन में एनडीपीएस एक्ट के तहत 11 मामले दर्ज कर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जाकर 246 किलो डोडा पोस्त, 3500 अवैध नशे की गोलियां और 18.5 ग्राम चिट्ठा बरामद किया गया.

इसके अलावा आबकारी एक्ट में 28 प्रकरण दर्ज कर 22 अभियुक्तों से 137 लीटर देसी शराब व 59 लीटर हथकढ़ शराब जब्त कर 70 लीटर लाहन नष्ट किया गया. वहीं आर्म्स एक्ट में 2 प्रकरण दर्ज कर दो अभियुक्तों से एक पिस्टल, चार कारतूस, एक कापा, एक तलवार, चार डंडे व मिर्ची पाउडर, जुआं एक्ट में 17 प्रकरण दर्ज कर 17 व्यक्तियों से 21930 रुपये बरामद किए गए.

एडीजी ने आगे बताया कि जयपुर शहर में 5950 स्थानों पर एक साथ दबिश देकर अपराधियों के ठिकानों की गहन तलाशी ली गई जिस कार्रवाई में 931 अभियुक्त पूछताछ के लिए थानों पर लाए गए और 733 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. वहीं एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में 8-8, आबकारी एक्ट में 108 प्रकरण दर्ज किये गए जिसमें धारा 151 सीआरपीसी में 472, धारा 110 सीआरपीसी में 6, धारा 107 और 116 सीआरपीसी में 5 स्थाई तथा स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों में 85 एवं पूर्व के प्रकरणों में 35 अपराधियों को गिरफ्तार कर 8 संदिग्ध वाहन जब्त किए गए.

.