होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वालों के लिए खुशखबरी, अब एग्जाम के लिए सिर्फ एक बार देनी होगी फीस

राजस्थान में अब कॉम्पिटिशन एग्जाम को लेकर वनटाइम रजिस्ट्रेशन ही करवाना होगा.
03:13 PM Jul 13, 2023 IST | Avdhesh

जयपुर: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक सुखद खबर है जहां गहलोत सरकार ने बेरोजगारों से किया अपना वादा निभाते हुए कॉम्पिटिशन एग्जाम को लेकर वनटाइम रजिस्ट्रेशन के लिए सर्कुलर जारी कर दिया है जिसके बाद अब बेरोजगार युवाओं को एक बार ही फीस देनी होगी और इसके बाद किसी सरकारी परीक्षा के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा.

बता दें कि सिर्फ एक बार रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने के बाद अभ्यर्थी राज्य सरकार के अलग-अलग विभागों की ओर से निकाली जाने वाली तमाम भर्ती परीक्षाओं में बैठ सकता है. हालांकि परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की योग्यता (आयु, क्वालिफिकेशन) मानक रहेगी.

मालूम हो कि पहले अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के लिए आवेदन करते समय अलग-अलग फीस देनी होती थी. वहीं बता दें कि सरकार की यह योजना केवल राजस्थान के मूल निवासियों के लिए ही होगी जहां बाहरी राज्यों से आने वाले अभ्यर्थियों को हर परीक्षा के अलग-अलग फीस देनी होगी.

400 से 600 रुपए तक होगी फीस

बता दें कि सरकार ने सरकारी नौकरी के लिए ली जाने वाली परीक्षाओं के लिए 400 से लेकर 600 रुपए तक फीस तय की है जो अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब से ली जाएगी. जानकारी के लिए जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों से 600 रुपए, सभी तरह के आरक्षित वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों से 400 और दिव्यांगजनों से 400 रुपए एक बार रजिस्ट्रेशन फीस ली जाएगी.

वहीं वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए सभी उम्मीदवारों को अपनी SSO आईडी बनाकर आवेदन करना होगा. दरअसल एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद कैंडिडेट अपनी योग्यता और उम्र के हिसाब से सारी परीक्षा दे सकता है जिसमें वह योग्य है.

हालांकि यह फैसला राजस्थान में एग्जाम कराने वाली एजेंसियों के साथ ही डीएलबी, डिस्कॉम और हाउसिंग बोर्ड की परीक्षाओं पर भी लागू होगा. बताया जा रहा है कि सरकार का यह नियम जुलाई महीने से निकलने वाली भर्तियों से लागू किया जा सकता है.

कैसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

वहीं किसी भी परीक्षा के लिए अभ्यर्थी SSO पोर्टल पर अकाउंट बनाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वहीं अकाउंट बनाने के बाद रिक्रूटमेंट ऑप्शन में जाकर वन टाइम रजिस्ट्रेशन के लिए फीस देनी होगी और जिसमें अभ्यर्थी अपनी पूरी जानकारी देने के बाद सारे जरूरी कागजात अपलोड करेगा. वहीं इसके बाद वन टाइम फीस लगेगी.

Next Article