For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaipur: कोटखावदा सड़क हादसे में फूटा परिजनों का गुस्सा, पायलट के सामने MLA सोलंकी के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी

चाकसू के कोटखावदा में हुए हादसे के बाद गुस्साए परिजनों से मुलाकात करने सचिन पायलट धरनास्थल पहुंचे.
01:35 PM May 22, 2023 IST | Avdhesh Pareek
jaipur  कोटखावदा सड़क हादसे में फूटा परिजनों का गुस्सा  पायलट के सामने mla सोलंकी के खिलाफ हुई जमकर नारेबाजी
चाकसू में बवाल

जयपुर: राजधानी की चाकसू तहसील के कोटखावदा गांव में थार जीप से कुचलने पर 4 लोगों की मौत के मामले में बवाल हो गया है. 17 मई को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद गुस्साए परिजन अंतिम संस्कार नहीं करने की मांग पर अड़े हैं और शव रखकर रविवार दोपहर से प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं सोमवार की सुबह परिजनों के धरना स्थल पर चाकसू विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और पूर्व डिप्टी सचिन पायलट पहुंचे जहां कुछ ही देर में माहौल गरमा गया.

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक पायलट के धरना स्थल पर पहुंचने पर उनके सामने भीड़ से चाकसू विधायक सोलंकी के खिलाफ नारेबाजी होने लगी और भीड़ से कुछ लोगों के पत्थर मारे जाने की भी खबर है. वहीं घटनास्थल पर माहौल गरमाता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा और सुरक्षा घेरा बनाकर पायलट और सोलंकी को वहां से निकाला.

मालूम हो कि 17 मई को हरिद्वार से किसी की अंतिम क्रिया कर लौट रहे परिवार के 6 लोगों को चाकसू के पास एक थार जीप ने कुचल दिया जिसके बाद पत्नी-बेटे सहित चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा इस घटना में 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं घटनास्थल पर ग्रामीणों ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन भी किया. मृतक के परिजनों का कहना है कि उनको न्याय चाहिए और दोषियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया जाए.

.