For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaipur : उद्योग विभाग के विवाद और शिकायत निवारण तंत्र की बैठक, CS उषा शर्मा ने कई समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

05:14 PM Sep 14, 2022 IST | Jyoti sharma
jaipur   उद्योग विभाग के विवाद और शिकायत निवारण तंत्र की बैठक  cs उषा शर्मा ने कई समस्याओं के निस्तारण के निर्देश

Jaipur : मुख्य सचिव उषा शर्मा ने कहा कि राज्य की सभी औद्योगिक इकाइयों के संचालन एवं निवेश में आने वाली कठिनाइयों के शीघ्र निस्तारण के लिए विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र विकसित किया गया है ऐसे में इस समिति के सभी सुझावों पर प्राथमिकता से अमल किया जाएगा।

Advertisement

उषा शर्मा बुधवार को यहां शासन सचिवालय में उद्योग विभाग के विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अर्न्तगत गठित राज्य स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मिनरल पाउडरों उद्योगों को ट्रांजिट पास के बिना परिवहन की अनुमति देने की प्रकिया पर शीघ्र कार्यवाही की जाए साथ ही विभागीय बजट घोषणाओं की समयाबद्व क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में पापड़ उद्योग को सफेद श्रेणी में वर्गीकृत करने, रीको उप कार्यालय, किशनगढ़ को स्वतन्त्र कार्यालय में क्रमोन्नत करने, लवण भूखण्डों के लीज नवीनीकरण की समयावधि बढ़ाने तथा राज्य में भू जल प्राधिकरण बनाने तथा ग्रामीण क्षेत्रों में फायर एनओसी की वार्षिक दरों को पूर्व की भांति करने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई।

बैठक में उद्योग विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। बैठक में मुख्य सचिव ने उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के मुद्दों को भी सुना तथा अधिकारियों को उन मुद्दों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इस अवसर पर उद्योग के आयुक्त महेंद्र कुमार पारख तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रीको, राजस्व, स्थानीय निकाय, ऊर्जा, खनन तथा उद्योग संघों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

.