होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जयपुर: गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 3 बच्चों समेत एक ही परिवार के 5 लोग जिंदा जले

जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में सिलेंडर से घर में आग लगने से एक ही परिवार के 5 लोगों के जिंदा जलने से मौत हो गई।
10:30 AM Mar 21, 2024 IST | BHUP SINGH

जयपुर। राजधानी के विश्वकर्मा इलाके में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आए है। सुबह एक घर में भीषण आ गई, जिसके चलते 5 लोग जिंदा जल गए। इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। घटना विश्वकर्मा थाना क्षेत्र जैसल्या गांव की है। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले थे। वे यहां इस मकान में किराए पर रहते थे। आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। दमकल विभाग की गाड़ियों को भी आग बुझाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

यह खबर भी पढ़ें:-चुनावों से पहले आमजन तक पहुंचेगी कांग्रेस की गारंटी

गैस सिलेंडर फटने से लगी आग

पुलिस ने मुताबिक, गैस चल रहा था तभी अचानक से सिलेंडर फटा और पूरे मकान में आग गई। जिसके चलते कमरे के अंदर मौजूद बाहर नहीं निकल सके और जिंदा ही जल गए। पुलिस की टीम फिलहाल इस मामले में जांच कर रही है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।

9 महीने की मासूम की जिंदा जलकर मौत

इससे पहले बांसवाड़ा में 9 महीने की मासूम की घर के अंदर जिंदा जलकर मौत हो गई थी। आदिवासी समाज की महिला अपने चार बच्चों को घर में ही छोड़कर पास ही कपड़े धोने के लिए गई थी। जब महिला कुछ देर बाद वापस आई तो उसने घर में आग लगी देखी। महिला और उसके अन्य रिश्तेदारों ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी।

यह खबर भी पढ़ें:-वसुंधरा राजे के करीबी नेता का BJP से मोहभंग, कांग्रेस ज्वाइन कर ओम बिडला के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव?

Next Article