जयपुर क्राइम ब्रांच की चंदवाजी में बड़ी कार्रवाई, कोकीन के साथ एक युवक गिरफ्तार
जयपुर। राजस्थान के जयपुर में क्राइम ब्रांच की टीम ने दिल्ली-जयपुर सड़क मार्ग स्थित चंदवाजी थाना क्षेत्र में तस्करी कर लाई जा रही एमडीएमए (कोकीन) पकड़ी है। चंदवाजी पुलिस ने कार सवार तस्कर को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया हैं। एसपी जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश में मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम के लिए एएसपी धर्मेंद्र याादव के सुपरविजन में सीओ शिव कुमार भारद्वाज के निर्देशन में सीआई उदय सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी जहूर मौहम्मद निवासी जयपुर को मादक पदार्थ के साथ किया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया है।
चंदवाजी सीआई उदय सिंह यादव ने बताया कि सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी कराई। पुलिस को नाकाबंदी के दौरान गुरुवार दोपहर को जोधपुर नंबर की एक कार से एमडीएमए (कोकीन) जब्त कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। अग्रिम कार्रवाई चंदवाजी पुलिस द्वारा की जा रही है। सीआई उदय सिंह के नेतृत्व में गठित इस टीम में हेड कांस्टेबल करण सिंह, कांस्टेबल रामस्वरूप, विपिन कुमार, हंसराज, शंकरलाल और राम सिंह शामिल रहे।