आईपीएल को लेकर युवाओं की दीवानगी, टिकट पाने को लगा रहे एड़ी चोटी का जोर अब 7 अप्रैल से मिलेंगे टिकट
जयपुर शहर के क्रिकेटप्रेमियों के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने का मौका बेहद करीब आ गया है. 22 मार्च से शुरू हुए आईपीएल 2025 का जयपुर में पहला मुकाबला 13 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा. इस मैच के टिकट पाने को लेकर खासतौर से युवाओं के बीच खासा उत्साह है.
इस मैच के लिए टिकट की ऑफलाइन सेल 5 अप्रैल को शुरू होने वाली थी. इसकी वजह से आज बड़ी संख्या में युवा सवाई मानसिंह स्टेडियम टिकट खरीदने पहुंचे थे, लेकिन तकनीकी कारणों की वजह से फिलहाल टिकट की बिक्री को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है. यानी 13 अप्रैल के मैच के टिकट की ब्रिक्री 7 अप्रैल से यानी सोमवार से शुरू होगी…
जयपुर में आयोजित होने वाले पहले मुकाबले के लिए क्रिकेट प्रेमी स्टेडियम के ईस्ट गेट, नॉर्थ गेट और वेस्ट गेट पर बनाए गए काउंटर से 7 अप्रैल से सुबह 10 बजे से ऑफलाइन टिकट खरीद पायेंगे. टिकट पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बेचे जायेंगे.
गौरतलब है कि इस बार राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टिकटों की रेट में 3000 रुपए तक की बढ़ोतरी की है. वही जयपुर में होने वाले मैच में स्टूडेंट्स के लिए 1500 रुपए का टिकट महज 500 रुपए में मिल सकेगा.