होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

जयपुर एयरपोर्ट के नाम बड़ी उपलब्धि, गोवा को पीछे छोड़ देश के टॉप 10 में हुआ शामिल

07:16 PM Feb 26, 2024 IST | Sanjay Raiswal

जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जयपुर एयरपोर्ट ने फ्लाइट संचालन के लिहाज से देश के टॉप 10 में जगह बनाई है। फ्लाइट संचालन के मामले में जयपुर ने गोवा, लखनऊ और गुवाहाटी एयरपोर्ट को पीछे छोड़ दिया है। दरअसल, एयरपोर्ट पर यात्रीभार और फ्लाइट संचालन दोनों में ही अपेक्षाकृत रूप से अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में देश के सबसे व्यस्त एयरपोर्ट की सूची में फ्लाइट संचालन के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट जनवरी 2024 में देश में 10वें स्थान पर रहा। जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी माह में औसतन रोज 64 फ्लाइट्स का संचालन हुआ। वहीं रोज औसतन 17 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की।

जनवरी 2024 में जयपुर एयरपोर्ट से 504610 यात्रियों ने यात्रा की। दिल्ली IGI एयरपोर्ट पर जनवरी में 36362 विमानों का आवागमन हुआ। वहीं मुंबई CSMI एयरपोर्ट पर 28275, बेंगलुरु एयरपोर्ट 21189, हैदराबाद एयरपोर्ट 15308, चेन्नई एयरपोर्ट 12436, कोलकाता एयरपोर्ट 11501 अहमदाबाद एयरपोर्ट 7926, कोचिन एयरपोर्ट 5836, पुणे एयरपोर्ट 5302, जयपुर एयरपोर्ट 3997, गोवा एयरपोर्ट 3726, गुवाहाटी एयरपोर्ट 3659, लखनऊ एयरपोर्ट से 3626 विमानों का आवागमन हुआ।

फ्लाइट संचालन में जयपुर एयरपोर्ट ना सिर्फ लखनऊ और गुवाहाटी जैसे समकक्ष एयरपोर्ट से बल्कि पहली बार गोवा के दाबोलिम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी आगे रहा है।

इसकी एक बड़ी वजह ये भी है कि वहां मोपा में गोवा नॉर्थ एयरपोर्ट शुरू हो जाने से यात्रीभार बंट गया है। जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी माह में औसतन रोज 64 फ्लाइट्स का संचालन हुआ है। वहीं, रोज औसतन 17 हजार यात्रियों ने हवाई यात्रा की है।

जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी में यात्रीभार 5 लाख से अधिक रहा है, लेकिन यह दिसंबर 2023 की तुलना में कम है। दिसंबर 2023 में जहां जयपुर एयरपोर्ट से 5.19 लाख यात्रियों ने यात्रा की थी। जबकि जनवरी में यात्रियों की संख्या करीब 5.5 लाख रही है। यानी करीब 14 हजार यात्रियों की संख्या घटी है।

जनवरी 2024 में कितना रहा यात्रीभार

जयपुर एयरपोर्ट से जनवरी 2024 में 50 हजार 4610 यात्रियों ने यात्रा की। यात्रीभार के लिहाज से जयपुर एयरपोर्ट 12वें स्थान पर रहा। वहीं लखनऊ से कम और गुवाहाटी से अधिक यात्रीभार रहा। जयपुर एयरपोर्ट पर गोवा से भी कम यात्रीभार रहा।जनवरी में जयपुर से मुंबई, दिल्ली, और बेंगलुरु के लिए सबसे अधिक यात्री रहे।

Next Article