For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaipur: कोविड-19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी, इन बातों का रखा होगा ध्यान

देश में कोरोना के नये वैरियंट के मामले सामने आने के बाद केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बुधवार को अहम बैठक हुई थी।
06:17 PM Dec 21, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
jaipur  कोविड 19 से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी  इन बातों का रखा होगा ध्यान

Rajasthan Govt Health Advisory Covid: देश में कोरोना के नये वैरियंट के मामले सामने आने के बाद केंद्रिय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों के लिए एडवाइजरी जारी की है। राजस्थान में भी कोरोना के नये वैरिएंट जेएन-1 के मामले सामने आने के बाद प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बुधवार को अहम बैठक हुई थी, अब इस बैठक के बाद गुरुवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है।

Advertisement

विभाग ने जारी की एडवाइजरी

  • विदित है कि सर्दी के मौसम में खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब आदि लक्षणों के रोगियों की संख्या में वृद्धि पायी जाती है। वर्तमान में देश के केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में कोविड केसेज की संख्या में भी वृद्धि पायी गयी है। देश के केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, दिल्ली व गोवा राज्यों में कोविड का नया सब वेरियेन्ट JN.1 पाया गया है। राजस्थान राज्य में जैसलमेर में दो तथा जयपुर में दो रोगी जिनमें एक झुंझुनूं तथा दूसरा भरतपुर के मूल निवासी हैं, संक्रमित पाये गये हैं। विशेषज्ञों की राय अनुसार प्रथम दृष्टया यह अपेक्षाकृत Mild Infection प्रतीत होता है। • हल्की सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के रोगी चिकित्सक की सलाह समय पर लेते हैं तो रोग के नियंत्रण पर प्रभावी व तत्काल काबू पाया जा सकता है।
  • चिकित्सक के परीक्षण उपरान्त आईएलआई (ILI Influenza-like Illness) रोगियों में सामान्य सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में होम आईसोलेशन एवं उक्त लक्षणों के गम्भीर या लम्बी अवधि होने की स्थिति में तथा Severe acute respiratory illness (SARI) के संक्रमण पर अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी जाती है।
  • बच्चे, वृद्धजन, गर्भवती महिलाएं एवं को-मोर्बिडिटी वाले व्यक्तियों यथा डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग व अन्य गंभीर बीमारियों के रोगियों को सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब के लक्षण की स्थिति में सतर्क रहने व विशेष ध्यान रखते हुए तुरन्त चिकित्सक के अनुसार उपचार / कोविड टेस्ट करवाये जाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि उनमें रोग के गम्भीर होने की ज्यादा सम्भावना रहती है।
  • आईएलआई व (SARI) के लक्षण होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक की सलाह अनुसार कोविड-19 की जांच व उपचार समय रहते लिया जाना चाहिए।
  • आईएलआई के रोगियों जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम व गला खराब की तकलीफ है, उन्हें दूसरे लोगों से दूरी बनानी चाहिए और मास्क का उपयोग करना चाहिए एवं हाथों को आवश्यकतानुसार साबुन से 20 सैकेण्ड तक धोना या सेनेटाईजर का उपयोग करना चाहिए।
  • आने वाले त्यौहार व नववर्ष पर कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर की पालना की जानी चाहिए। आमजन में कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर प्रणाली का उपयोग संक्रमण से बचाव हेतु उपयुक्त प्रक्रिया है।

प्रदेश में चार नये मरीजों के मिलने से हड़कंप

 जयपुर में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इनमें एक मरीज सवाई मानसिंह हॉस्पिटल और दूसरा मरीज जेके लॉन हॉस्पिटल में चिह्नित किया गया है। कोरोना पॉजिटिव एक मरीज झुंझुनूं का और दूसरा मरीज भरतपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग आज शाम जारी होने वाली रिपोर्ट में इन मरीजों की पुष्टि कर सकता है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में राजस्थान में कोरोना के 4 नए केस सामने आ चुके हैं। इसके बाद सरकार अलर्ट मोड पर आ गई है।

.