For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Jaipur : आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत 229 खिलाड़ियों को मिली नौकरी

09:56 AM Sep 24, 2022 IST | Jyoti sharma
jaipur   आउट ऑफ टर्न पॉलिसी के तहत 229 खिलाड़ियों को मिली नौकरी

Jaipur : खेल मंत्री अशोक चांदना ने बताया कि आउट ऑफ़ टर्न पालिसी के तहत प्रदेश में सैफ गेम्स में 229 पदक विजेता खिलाड़ियों को नौकरियां दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि आउट ऑफ टर्न पॉलिसी देश में एक मात्र ऐसी सर्विस पॉलिसी है, जो राजस्थान में लागू की गयी है। इससे प्रदेश भर में खेलों का अच्छा वातावरण बनेगा और ज्यादा से ज्यादा युवा खेलों की तरफ आकर्षित होंगे।

Advertisement

प्रदेश के युवाओं में नशाखोरी और क्राइम भी कम होगा तथा आने वाले 5 सालों में राजस्थान खेलों के मामले में अग्रणी प्रदेश होगा। पदक विजेता जाहन्वी मेहरा ने 30 वीं सीनियर राष्ट्रीय वुशु चौंपियनशिप-2021 में कांस्य पदक जीता, तथा पदक जीतने के 6 महीने के बाद आउट ऑफ़ टर्न पॉलिसी के तहत अभियोजन विभाग में एलडीसी पद पर नियुक्ति दी गई।

यह भी पढ़ें- दो लाख की रिश्वत लेते सरपंच गिरफ्तार, रीडर को 12 हजार लेते दबोचा

.