Jaipur : लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ का बजट मंजूर
Jaipur : MSME को प्रोत्साहन और छोटे उद्योग, व्यापार को बड़ा बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना की शुरूआत की थी। अब सीएम अशोक गहलोत ने इस योजना के लिए 100 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट की मंजूरी दे दी है। इससे योजना के सुगम संचालन में सहायता मिलेगी तथा लाभार्थियों का दायरा बढ़ेगा।
गौरतलब है कि बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने तथा छोटे व्यवसायिओं एवं निवेशकर्ताओं को आसानी से ऋण उपलब्ध कराने के लिए लाई गई ‘मुख्यमंत्री लघु प्रोत्साहन योजना’ के लिए 150 करोड़ रूपए के वित्तीय प्रावधान को स्वीकृति दी थी। योजना के लिए पूर्व में ही लगभग 58 करोड़ रूपए की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। घोषणा की अनुपालना में गहलोत ने 100 करोड़ रूपए के अतिरिक्त बजट प्रावधान को मंजूरी दी है। योजना की लोकप्रियता को देखते हुए इसके लिए बजट में बढ़ोतरी की गई है।
यह भी पढ़ें- सीकर में 5 साल की मासूम से 67 साल के बुुजुर्ग ने किया रेप