For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

itel P55 5G: 10,000 रुपए से सस्ता मिल रहा है ये स्मार्टफोन, फीचर्स भी है कमाल

5G Mobile under 10000: itel लेकर आया है 10,000 रुपए से सस्ता 5G स्मार्टफोन। इस डिवाइस में फीचर्स भी कमाल के हैं। फोन देखते ही पसंद आ रहा है।
03:09 PM Sep 27, 2023 IST | BHUP SINGH
itel p55 5g  10 000 रुपए से सस्ता मिल रहा है ये स्मार्टफोन  फीचर्स भी है कमाल

5G Mobile under 10000: अगर आपके पास 4G स्मार्टफोन और 5G इंटरनेट चलाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है या फिर आप कोई सस्ता 5G स्मार्टफोन खरीदने की फिराक में है तो itel लेकर आया है P55 5G स्मार्टफोन। यह एक ऐसा पहला 5G स्मार्टफोन है जो 10,000 रुपए से कम कीमत में मॉर्केट में उतारा गया है। साथ ही इस फोन की खासियतों की बात करें तो इसमें साइड फिंगरप्रिंट सेंसर समेत कई धांसू फीचर्स दिए गए हैं।

Advertisement

itel के P55 5G में फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन में इंटीग्रेट किया गया है। 10 हजार रुपए से कम कीमत में ऐसा 5G स्मार्टफोन नहीं मिलेगा जिसमें 6GB रैम भी हो। आइए जानते हैं itel P55 5G में और क्या कुछ खास है।

यह खबर भी पढ़ें:-भारत में लॉन्च हुई Bajaj Pulsar N150, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

itel P55 5G की भारत में कीमत

itel P55 5G को दो वेरिएंट्स में बाजार में उतारा गया है। एक 4GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज, दूसरा 6GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज। इन मॉडल्स की कीमतें क्रमश: 9,699 और 9,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन मिंट और गैलेक्सी ब्लू में उपलब्ध होगा। इस हैंडसेट की बिक्री 4 अक्टूबर, 2023 से ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन पर शुरू हो जाएगी।

itel P55 5G के फीचर्स

स्क्रीन-इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.6 इंच की आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो एचडी प्लस रिजॉल्यूशन ऑफर करेगी।

यह खबर भी पढ़ें:-iPhone 15 में एंड्रॉइड फोन का डाटा ट्रांसफर करने में आ रही दिक्कत? इस आसान तरीके को अपनाएं, जानें पूरा

चिपसेट और रैम-स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए इस लेटेस्ट फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए माली जी57 एमपी2 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। फोन में वैसे तो 6GB है, लेकिन 6GB वर्चुअल रैम के साथ इसे 12GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।

कैमरा सेटअप-फोन के पिछले हिस्से एलईडी फ्लैश के साथ 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर और एआई लेंस दिया गया है। वहीं, फ्रंट में सेल्फी के लिए 8GB का कैमरा सेंसर मिलेगा।

बैटरी क्षमता-इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो जाने फूंकने का काम करती है, ये फोन 10 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आता है।

.