For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

1499 रुपए में Itel ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला फोन, FM रेडियो, रिकॉर्डर समेत कई खूबिंया, जानें डिटेल

Itel it5330 Price in India : भारतीय यूजर्स के हिसाब से Itel अपना Itel it5330 फोन लेकर आया है जो सिर्फ 1500 रुपए में मिल रहा है।
03:20 PM Dec 19, 2023 IST | BHUP SINGH
1499 रुपए में itel ने लॉन्च किया धांसू फीचर वाला फोन  fm रेडियो  रिकॉर्डर समेत कई खूबिंया  जानें डिटेल

Itel it5330 Price in India : सस्ते और अच्छे फोन बेचने के लिए मशहूर कंपनी Itel अब भारतीय मॉर्केट में एक नया फीचर फोन लेकर आई है। Itel it5330 नाम का यह फोन 1500 रुपए में लॉन्च किया गया है। फोन कई भाषाओं को सपोर्ट करता है और FM रेडियो जैसी खूबी से भी लैस है। ना सिर्फ डिजाइन के मामले में बल्कि फीचर के मामले में भी यह फोन बहुत खूबसूरत है। दरअसल, कंपनी ने यह फोन उन लोगों को आकर्षित करने के लिए लॉन्च किया है जो अभी फोन नहीं रखते हैं। इस फोन को नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

Advertisement

Itel it5330 की कीमत

Itel it5330 की कीमत की बात करें तो यह भारत में 1499 रुपए में मिल रहा है। इस फोन को चार कलर ऑप्शन ब्लू, लाइट ग्रीन, लाइट ब्लू और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। फोन को नजदीकी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:-50MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Honor X8B, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

Itel it5330 के स्पेसिफिकेशंस

Itel it5330 में 2.8 इंच कलर डिस्प्ले दिया जा रहा है। कंपनी का दावा है कि इस फोन में 1900mAh बैटरी है, जो 31.7 घंटे का टॉकटाइम और 12 दिनों का बैकअप देती है। यानी इस फोन की बैटरी एक बार चार्ज करने पर लंबे समय तक टिकी रहती है। फोन में 32 जीबी का एसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। यानी आप इसमें खूब सारा मल्टीमीडिया कंटेंट स्टोर करके एन्जॉय कर सकते हैं।

आईटेल के इस डिवाइस को भारतीय यूजर्स की जरूरत के हिसाब से तैयार किया गया है। अंग्रेजी भारतीयों की मुख्य भाषा नहीं है। इसलिए it5330 में हिंदी, गुजराती, तेलुगु, तमिल, पंजाबी, कन्नड़, मलयालम और बंगाली समेत 9 भाषाओं का सपोर्ट है।

वायरलैस एफएम भी

इस फोन में वायरलैंस एफएम दिया गया है, जिसका मतलब है कि आप बिना वायर्ड हेडफोन इस डिवाइस में एफएम चला सकते हैं। साथ ही इस फोन में एक रिकॉर्डर भी इस फोन में है। इसके अलावा एक 3.5mm का हेडफोन जैक इस फोन में है, जिससे आप अपने वायर्ड हेडफोन को कनेक्‍ट कर सकते हैं। इस फोन में 2 सिम स्‍लॉट दिए गए हैं और वीजीए कैमरा भी मिलता है। ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग की खूबी भी it5330 में है।

यह खबर भी पढ़ें:-108MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Tecno Spark 20 Pro, जानें फीचर्स और

.