For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

सिर्फ 10 रनों पर सिमट गई ये टीम, 2 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य, तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ा

07:57 PM Feb 27, 2023 IST | Mukesh Kumar
सिर्फ 10 रनों पर सिमट गई ये टीम  2 गेंदों में हासिल किया लक्ष्य  तुर्की का शर्मनाक रिकॉर्ड तोड़ा

टी-20 क्रिकेट इतिहास में आइल ऑफ मैन की टीम ने सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। 26 फरवरी को यह मुकाबला स्पेन के खिलाफ खेला गया था। बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए आइल ऑफ मैन की टीम ने 8.4 ओवर में सिर्फ 10 रन पर सिमट गई। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पेन ने 0.2 ओवर में बिना विकेट गंवाए 13 रन बनाकर 10 विकेट से मैच जीत लिया। बता दें कि स्पेन ने यह सीरीज 5-0 से अपने नाम दर्ज की है।

Advertisement

बिना खाता खोले आउट हुए आइल ऑफ मैन की टीम के सात खिलाड़ी

आइल ऑफ मैन के सात बल्लेबाज स्पेन के खिलाफ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। टीम के लिए जोसेफ बरोज ने सबसे अधिक 4 रन बनाए। स्पेन की टीम की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज अतीफ महमूद ने 4 विकेट लेकर आइल ऑफ मैन टीम की कमर तोड़ दी। इनके अलावा मोहम्मद कामरान ने भी 3 विकेट और लोर्न बर्न्स ने 2 विकेट चटकाने में सफल रहे।

टीम ने अबतक सिर्फ 8 टी-20 मैच जीते है

बता दें कि आइल ऑफ मैन की टीम ने अबतक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें 8 मैचों में जीत दर्ज की है ओर सात मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ है। आकड़ों की देखें तो टीम ने साइप्रस के खिलाफ अपने 3 मुकाबले जीते है, जबकि उसने एस्टोनिया को 2 बार शिकस्त दी है। इसके अलावा 1-1 बार रोमानिया, सर्बिया और तुर्की को भी शिकस्त दी है।

बिग बैश लीग में सिडनी थंडर के नाम था ये शर्मनाक रिकॉर्ड

बता दें कि इससे पहले टी20 क्रिकेट में सिडनी थंडर के नाम सबसे कम रन बनाने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज था। 2022-23 के सीजन में सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिलाफ 15 रन पर सिमट गई थी। बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स 139 रन बनाए थे। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर्स की टीम 5.5 ओवरों में 15 रन पर सिमट गई थी। यह टी20 क्रिकेट के इतिहास का सबसे छोटा स्कोर था। इससे पहले यह रिकॉर्ड तुर्की के पास था जो 2019 में चेक गणराज्या के खिलाफ 21 पर आलआउट हो गई थी।

.