For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे है इन कंपनियों के शेयर, सालभर में रेलवे के शेयर ने दिया चौंकाने वाला रिटर्न

04:02 PM Mar 30, 2024 IST | Mukesh Kumar
बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहे है इन कंपनियों के शेयर  सालभर में रेलवे के शेयर ने दिया चौंकाने वाला रिटर्न

चालू फाइनेंशियल ईयर 31 मार्च 2024 को समाप्त होने वाला है। इस दौरान कई कंपनियों ने अपने निवेशकों को पैसा डबल कर दिया है। बीएसई सेंसेक्स और निफ्टी में पिछले एक साल के दौरान 30 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं बीएसई मिड कैप इंडेक्स में इस फाइनेंशियल ईयर में 65 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बीएसई स्मॉल कैप इंडेक्स की बात करें तो इसमें अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 62 प्रतिशत की तेजी आई है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:एलपीजी गैस से लेकर क्रेडिट कार्ड तक, 1 अप्रैल से होने जा रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा फर्क!

इन कंपनियों ने किया पैसा दौगुना
फाइनेंशियल ईयर कई कंपनियों ने शेयर मार्केट में निवेशकों को मालामाल बना दिया है। Ace Equity Index की रिपोर्ट के अनुसार बीएसई 500 इंडेक्स में 113 कंपनियों ने शेयर बाजार में निवेशकों का पैसा दोगुना कर दिया है। वहीं 330 कंपनियों ने शेयर बाजार में इन्वेस्टर्स को अबतक 66 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

इन कंपनियों ने दिया 200% रिटर्न
बीएसई 500 इंडेक्स में 20 कंपनियों ऐसी हैं जिन्होंने निवेशकों को 200% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इन कंपनियों की लिस्ट में पीएसयू या रेल्वे सेक्टर अधिक हैं। सबसे अधिक रिटर्न देने वाली कंपनी IRFC साबित हुई है। इस एकमात्र कंपनी के शेयरों का भाव 441% बढ़ा है। बता दें कि 28 मार्च को कंपनी के एक शेयर की कीमत 142.40 रुपए थी, जबकि एक साल पहले 29 मार्च 2023 को यह शेयर 26.34 रुपए के भाव था।

सुजलॉन एनर्जी ने भी दिया 400% से अधिक का रिटर्न
सुजलॉन एनर्जी के निवेशकों के लिए यह साल बहुत अच्छा रहा है। कंपनी के शेयरों का भाव चालू फाइनेंशियल ईयर में 7.95 रुपए से बढ़कर 40.47 रुपए के लेवल पर पहुंच गया है। मतलब पोजीशनल निवेशकों को 400% का फायदा हुआ है। इनके अलावा हुडको, जूपिटर वैगन्स, इंक्रा इंटरनेशनल और मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स और आईसी के शेयरों की कीमतों में 310% से 330 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है।

.