होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

50MP कैमरा और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ iQoo Z9 Series, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

01:45 PM Apr 25, 2024 IST | Mukesh Kumar

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यूओओ ने बुधवार को अपने घरेलू बाजार में iQoo Z9, iQoo Z9x और iQoo Z9 Turbo को लॉन्च कर दिया है। यह सीरीज पिछले साल की iQOO Z8 सीरीज की सक्सेसर है। इनमें Z9x बेस वेरिएंट है, जबकि Z9 टर्बो टॉप-एंड मॉडल है। तीनों ही फोन 6000mAh की पावरफुल बैटरी और 12GB तक रैम के साथ आते हैं। हालांकि, चार्जिंग क्षमता, डिस्प्ले, चिपसेट में बड़े अंतर हैं। तीनों ही iQoo फोन में आईपीए64 डस्ट और वाटर रजिस्टेंट बिल्ड मिलता है और यह Android 14 बेस्ड OriginOS 4 पर चलते हैं। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में सबकुछ।

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

iQoo Z9 Series की कीमत और उपलब्धता
इस स्मार्टफोन में 8GB 128GB वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 1199 यानी लगभग 13800 रुपए है, जबकि 8GB 256GB वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 1299 यानी 15000 रुपए है। वहीं 12GB 256GB और 12GB 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमश: सीएनवाई 1799 यानी 20700 रुपए और सीएनवाई 1999 यानी 23000 रुपए है।

दूसरी तरफ iQoo Z9 के 8GB 128GB और 8GB 256GB वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: सीएनवाई 1499 यानी 17300 रुपए और सीएनवाई 1599 यानी 18400 रुपए है। वहीं, 12GB 256GB और 12GB 512GB कॉन्फिगरेशन की कीमत क्रमशः CNY 1,799 (करीब 20,700 रुपये) और CNY 1,999 (करीब 23,000 रुपये) है। वहीं iQoo Z9 Turbo के बेस 12GB 256GB वेरिएंट की प्राइस सीएनवाई 1999 करीब 23000 रुपए है और 12GB 512GB की प्राइस सीएनवाई 2399 यानी 27600 रुपए है।

iQOO Z9 और Z9 टर्बो स्पेसिफिकेशन
(1) 6.78-इंच (2800×1260 पिक्सल) 1.5K AMOLED 20:9डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट, 480Hz टच सैंपलिंग रेट, 4500 निट्स तक पीक ब्राइटनेस, HDR10 , डॉल्बी विजन, 3840Hz PWM डिमिंग, DC डिमिंग।
(2) Z9 - एड्रेनो 720 GPU के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 (4nm) मोबाइल प्लेटफॉर्म
(3) Z9 टर्बो - एड्रेनो 735 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 4nm मोबाइल प्लेटफ़ॉर्म
(4) Z9 - 8GB / 12GB LPDDR4x रैम 128GB 256GB / 512GB UFS 2.2 स्टोरेज के साथ
(5) Z9 टर्बो - 12GB / 16GB LPDDR5x रैम 256GB / 512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ
(6) डुअल सिम (नैनो नैनो)
(7) ओरिजिन ओएस 4 के साथ एंड्रॉइड 14
(8) Z9 - 1/1.95″Sony LYT-600 सेंसर, f/1.79 अपर्चर, EIS, LED फ़्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा, GC02M1B सेंसर के साथ 2MP डेप्थ सेंसर, f/2.4 अपर्चर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
(9) Z9 टर्बो - 1/1.95″Sony LYT-600 सेंसर, f/1.79 अपर्चर, OIS, LED फ्लैश के साथ 50MP का रियर कैमरा, GC08A3 सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, f/2.2 अपर्चर, 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
(10) 16MP सैमसंग S5K3P9 फ्रंट-फेसिंग कैमरा
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर
(11) यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर
(12) आयाम: 163.72×75.88×7.98 मिमी; वज़न: 194.9 ग्राम
धूल और छींटे प्रतिरोधी (IP64)
(13) 5G SA/NSA, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, GPS: L1, Beidou: B1C B1I, ग्लोनास: G1, गैलीलियो: E1, QZSS: L1, USB टाइप-C 2.0, NFC
(14) 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh (सामान्य) बैटरी

Next Article