For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

100X डिजिटल जूम के साथ iQoo 12 Pro, iQoo 12 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च, जानें कीमत और दमदार फीचर्स

03:11 PM Nov 08, 2023 IST | Mukesh Kumar
100x डिजिटल जूम के साथ iqoo 12 pro  iqoo 12 स्‍मार्टफोन लॉन्‍च  जानें कीमत और दमदार फीचर्स

iQoo 12 Pro, iQoo 12 launch : चाइनीज कंपनी आईकू ने अपने 2 दमदार डिवाइस iQoo 12 Pro और iQoo 12 को चीन में लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन ब्रैंड वीवो के सब ब्रैंड के रूप में पहचान रखने वाले आईकू के नए स्मार्टफोन 3 कलर विकल्प में आते हैं। इन्हें क्वॉलकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 की मजबूती दी गई है। iQoo 12 Pro और iQoo 12 में 144 Hz वाले वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। दोनों मॉडल 120 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें:-दीवाली पर लॉन्च होगा OnePlus 12 का नया स्मार्टफोन! कैमरा सैंपल आया सामने

जानें iQoo के दोनों डिवाइस की कीमत

iQoo 12 Pro की कीमत सीएनवाई 4999, यानी 57,187.25 रुपए से शुरु होती है। यह 16GB+256GB वेरिएंट के प्राइस हैं। इसके 16 GB+512GB वेरिएंट की कीमत सीएनवाई 5499 यानी 63,807.32 रुपए है। iQoo 12 Pro का 16GB+1TB वेरिएंट भी आया है। उसकी कीमत सीएनवाई 5999 यानी 69,608.26 रुपए है।

iQoo 12 की प्राइस सीएनवाई 3999 यानी 45,748.85 रुपए से शुरु होती है। यह डिवाइस 12GB+256GB वेरिएंट के दाम हैं। इसके 16GB+512GB वेरिएंट को सीएनवाई 4299 रुपए में खरीदा जा सकता है। iQoo 12 का भी 16GB+1TB वेरिएंट आया है, जो सीएनवाई 4699 लगभग 53,749.17 रुपए का है।

इन दोनों डिवाइस को बनिंग वे, लीजेंड एडिशन और ट्रैक वर्जन कलर्स में लाया गया है। ट्रैक वेरिएंट में बीएमडब्ल्यू मोटरस्पोर्ट से प्रेरित फिनिश दी है। यह स्मार्टफोन से प्रेरित फिनिश दी है। यह डिवाइस चीन में प्री रिजर्वेशन के लिए तैयार हैं और 14नवंबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन बेचे जायेंगे। भारतीय बाजार में iQoo 12 सीरीज को 12 दिसंबर को लॉन्च किया जायेगा। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर से लैस भारत में आने वाला पहला स्‍मार्टफोन होगा।

iQoo 12 Pro स्पेसिफिकेशंस

डुअल नैनो-सिम स्लॉट के साथ आने वाले iQoo 12 Pro में Android 14 OS है। इस पर Origin OS 4 की लेयर है। इस फोन में HDR सपोर्ट और 144 Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78 इंच का 2K (1440x3200 Pixels) AMOLED E7 डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले में 20:09 का आस्पेक्ट रेशियों और 92.42 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है।

iQoo 12 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें f/1.68 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही 100x डिजिटल Zoom के साथ 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर है। वहीं 16 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर है। iQoo 12 Pro में 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस के तौर पर 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4 यूएसबी ओटीजी, एनएफसी, बेइदौ, जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो और एक यूएसबी टी-सी पोर्ट दिया गया है। वहीं इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस स्मार्टफोन में 120 वॉट फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50 वॉट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100mAh की बैटरी दी गई है। इस डिवाइस में 210 ग्राम वजन है।

.