होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

आज से इन दो IPO में पैसा लगाने का शानदार मौका, लिस्ट के दिन ही बना देंगे मालामाल

11:48 AM Sep 14, 2023 IST | Mukesh Kumar

आईपीओ में निवेश करने वाले इच्छुक निवेशकों को आज से कमाई का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। दरअसल, गुरुवार को 2 कंपनियों के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए ओपन हो गए हैं और इनमें निवेशक 18 सितंबर 2023 तक पैसा लगा सकेंगे। समही होटल्स (Samhi Hotels) और जैगल प्रीपेड ओशन (Zaggle Prepaid Ocean) का आईपीओ ओपन हो गए हैं। आइए जानते हैं इनके प्राइसबैंड, जीएमपी सहित सबकुछ।

जानिए समही होटल्स के शेयरों प्राइसबैंड

14 सितंबर को समही होटल्स का आईपीओ ओपन हुआ है। कंपनी ने इस इश्यू के जरिए मार्केट से 1,370.10 करोड़ रुपये फंड जुटाने का प्लान बनाया है। आईपीओ के जरिए कंपनी 108738095 शेयर जारी कर रही है। इसमें 13,500,000 शेयर ऑफर फॉक सेल के जरिए बिक्री के लिए रखे गए हैं, जबकि 95,238,095 फ्रेश इक्विटी शेयर शामिल हैं। कंपनी की तरफ से शेयरों के लिए प्राइसबैंड 119-126 रुपये निधारित किए गए है।

एंकर निवेशकों से जुटाई है मोटी रकम
आज खुलने जा रहे समही होटल्स का आईपीओ (Samhi Hotels IPO) को एक दिन पहले यानी बुधवार को एंकर निवेशकों के लिए खोला गया था और एंकर निवेशकों से इसे शानदार रिस्पांस मिला है। बता दें कि कंपनी ने कुल 35 एंकर निवेशकों को 126 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4,89,32,143 इक्विटी शेयर आवंटित करके उनसे लगभग 616.54 करोड़ रुपये का मोटा फंड जुटाया है। समही होटल्स के एंकर निवेशकों की सूची में सिंगापुर गवर्नमेंट, मॉनिटरी अथॉरिटी ऑफ सिंगापुर, सीएलएसए ग्लोबल मार्केट्स, थिंक इंडिया अपॉर्चुनिटीज मास्टर फंड, एचएसबीसी ग्लोबल, नैटिक्सिस इंटरनेशनल फंड्स सहित कई ग्लोबल निवेशक शामिल है।

Next Article