होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2025: चेन्नई का मुकाबला लखनऊ से, धोनी को करना होगा मैजिक

06:25 PM Apr 14, 2025 IST | Ashish bhardwaj

IPL 2025 में आज लखनऊ का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी, इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।

LSG जहां आठ पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर बनी हुई है। वहीं, CSK राह आसान नजर नहीं आ रही हैं। टीम अपने छह में से पांच मैच हार चुकी है और वह सिर्फ दो पॉइंट्स सबसे लास्ट 10वें नंबर पर है।

मैच डिटेल्स, 30वां मैच
LSG vs CSK
तारीख: 14 अप्रैल
स्टेडियम: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम, लखनऊ
मैच टाइम
- 7:30 PM

लखनऊ की बल्लेबाजी शानदार फॉर्म में नजर आ रही है। लखनऊ के बल्लेबाजी में निकोलस पूरन, मिचेल मार्श और एडेन मार्करम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं। पूरन फिलहाल ऑरेंज कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं। पूरन सीजन और टीम दोनों के टॉप स्कोरर हैं। वहीं रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किए गए शार्दूल ठाकुर लखनऊ के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।

CSK के रचिन रवींद्र पर सब की निगाहें होगी वे टीम के टॉप स्कोरर भी हैं। उन्होंने 6 मैचों में कुल 149 रन बनाए हैं। उन्होंने सीजन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 45 गेंदों में 65 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, गेंदबाज नूर अहमद टीम और सीजन दोनों के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 6 मैचों में 12 विकेट लिए हैं।

Next Article