For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

IPL 2024 Retention 2024: आज खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट होगी जारी, पांड्या इस टीम में हो सकते है शामिल

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए रविवार को आखिरी दिन तय है।
02:42 PM Nov 26, 2023 IST | Kunal Bhatnagar
ipl 2024 retention 2024  आज खिलाड़ियों की रिलीज और रिटेन लिस्ट होगी जारी  पांड्या इस टीम में हो सकते है शामिल

IPL 2024 Retention: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। टीमें खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की तैयारी कर रही हैं। इसके लिए रविवार को आखिरी दिन तय है। मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स समेत सभी 10 टीमें इस पर काम कर रही हैं। हार्दिक पंड्या को लेकर एक अहम खबर चल रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंड्या गुजरात छोड़कर दोबारा मुंबई ज्वाइन कर सकते हैं। पंड्या समेत कई खिलाड़ियों पर सभी की नजर है।

Advertisement

कई खिलाड़ियों को किया गया रिलीज

चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो बेन स्टोक्स इस सीजन में नहीं खेलेंगे। वह चोट से जूझ रहे हैं। अंबाती रायडू क्रिकेट को अलविदा कहने वाले हैं। इसलिए सीएसके इन दोनों खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। काइली जेमिसन, सिसांडा मगाला और ड्बेन प्रीटोरियस भी रिलज हो सकते है। दिल्ली कैपिटल्स ने मनीष पांडे और सरफराज खान को रिलीज कर दिया है। रिली रूसो, रोवमैन पॉवेल और कमलेश नागरकोटी को भी रिलीज करने की खबर सामने आ रही है।

KKR और गुजरात टाइटंस में बड़े बदलाव

कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानकारों का मनना है कि हार्दिक पंड्या गुजरात को अलविदा कहने जा रहे हैं। वह मुंबई इंडियंस से जुड़ सकते हैं। टीम मैथ्यू वेड, दासुन शनाका और प्रदीप सांगवान को भी रिलीज कर सकती है। केकेआर लॉकी फर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और शाकिब अल हसन को रिलीज कर सकता है।

लखनऊ सुपर जाइंट्स संदीप वारियर, अरशद खान और क्रिस जॉर्डन को रिलीज कर सकती है। पंजाब किंग्स मैथ्यू शॉर्ट, शिवम सिंह और हरप्रीत बरार को रिलीज कर सकती है। राजस्थान रॉयल्स जेसन होल्डर, नवदीप सैनी, केएम आसिफ और कुणाल सिंह को रिलीज कर सकती है। इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी कई खिलाड़ियों को रिलीज करने जा रही है।

4 बजे तक सभी खिलाड़ियों के नाम तय

गौरतलब है कि सभी आईपीएल टीमों को रविवार शाम 4 बजे तक सभी खिलाड़ियों के नाम तय करने हैं। एक टीम में न्यूनतम 18 खिलाड़ी और अधिकतम 25 खिलाड़ी हो सकते हैं। 8 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल करना जरूरी है।

.