IPL 2024 Auction: 77 खिलाड़ियों पर खर्च होंगे इतने करोड़, सभी टीमों के पास 100 करोड़ रुपए का पर्स, जानें नीलामी से जुड़ी पूरी डिटेल्स
IPL 2024 Auction : आईपीएल 2024 के लिए मिनी ऑक्शन आज यानी (19 दिसंबर) दुबई में होने वाली है। दुबई के कोका-कोला एरिया में दोपहर 1 बजे से बोली शुरू होगी। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के 333 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंजाइजी ने बोली लगायेगी। यदि 333वें खिलाड़ी का नाम आने से पहले ही 77 खिलाड़ी बिक गए तो ऑक्शन को उसी वक्त खत्म कर दिया जायेगा। दुबई में हो रही इस नीलामी को टीवी पर 'स्टार स्पोर्ट्स चैनल' और ऑनलाइन मोबाइल पर 'जियो सिनेमा' पर देख सकेंगे। बता दें कि 10 टीमों में कुल 77 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं, जिनके लिए सभी टीमें 262.5 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं। गुजरात के पास सबसे ज्यादा 38.15 करोड़ रुपए का पर्स है।
यह खबर भी पढ़ें :- Shaheen Afridi की गेंद पर David Warner ने बैठकर मारा हैरतअंगेज छक्का, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
आईपीएल मिनी ऑक्शन 2024
अबकी बार मिनी ऑक्शन होगा, क्योंकि 2022 में आईपीएल से पहले मेगा ऑक्शन हुआ था। जिसमें 2 नई टीमों लखनऊ सुपरजायंट्स (Lucknow Supergiants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को भी जोड़ा किया गया था। मेगा ऑक्शन में टीमें 4-4 खिलाड़ी ही रिटेन कर सकती हैं, इसी वजह से बहुत सारे खिलाड़ियों की जगह खाली होती है। जबकि मिनी ऑक्शन से पहले टीमें कई प्लेयर्स को रिटेन कर सकती हैं, इसमें बहुत कम खिलाड़ी बिकते हैं, इसलिए इसे मिनी ऑक्शन कहते हैं।
जानिए कौन करायेगा ऑक्शन?
बीसीसीआई और आईपीएल कमेटी मिलकर इस ऑक्शन को कंडक्ट कराएंगी। ऑक्शन क होस्ट ब्रिटेन के ह्यूज एडमीड्स हो सकते हैं, हालांकि इसे लेकर अभी तक बीसीसीआई की तरफ से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है। उन्होंने पिछले ऑक्शन को भी होस्ट किया था।
ऑक्शन होस्ट का काम क्या होता है?
जब कोई फ्रेंचाइजी बोली लगाती हैं, तो जैसे-जैसे खिलाड़ी की कीमत बढ़ती जाती है, नीलामीकर्ता उसकी घोषणा करते है। आखिरकार में सबसे ऊंची बोली लगने पर नीलामीकर्ता हैमर को डेस्क पर पटलकर सोल्ड कहते हुए उस खिलाड़ी को टीम को बेच देता है। इस प्रकार नीलामी की प्रोसेस कम्प्लीट होती है। अबकी बार सभी टीमों के पास 100 करोड़ रुपए का पर्स है। इसका मतलब है कि टीमें अपने 25 प्लेयर्स का स्क्वॉड बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 100 करोड़ रुपए तक खर्च कर सकती है।
8 विदेशी खिलाड़ी की लिमिट
आईपीएल मिनी आक्शन 2024 में 10 टीमें है। सभी फ्रेंजाइजी अपनी टीमों में 18 से 25 प्लेयर्स रख सकती हैं। इनमें ज्यादा से ज्यादा 8 विदेशी प्लेयर्स हो सकते हैं। इस वक्त कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास सबसे कम प्लेयर्स हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास सबसे कम प्लेयर्स हैं। ऐसे में आईपीएल ऑक्शन के दौरान यही टीमें सबसे ज्यादा प्लेयर्स पर बोली लगाती नजर आयेंगी।