होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2023 : Trent Boult ने हवा में उछलकर पकड़ा प्रभसिमरन सिंह का हैरतअंगेज कैच, देखें Video

01:05 PM May 20, 2023 IST | Mukesh Kumar

IPL 2023 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का 66वां मुकाबला शुक्रवार रात को पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में राजस्थान ने पंजाब को 4 विकेट से पटखनी दी है। वहीं इस हार के साथ पंजाब का मौजूदा सीजन में सफर खत्म हो गया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सैम कुरेन (49) ने बनाए। इनके अलावा जितेश शर्मा (44) और शाहरुख खान (41) रनों की महत्वपूर्ण पारियां खेली। वहीं जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। लेकिन इस मुकाबले में ट्रेंट बोल्ट ने एक ऐसा कैच पकड़ा, जिसको देखकर स्टेडियम में बैठे सभी दर्शक हैरान रह गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

यह खबर भी पढ़ेंं:- IPL 2023 : Ravi Shastri का बड़ा बयान, वनडे विश्व कप के स्क्वॉड में शामिल हो सकते हैं ये 3 युवा खिलाड़ी

ट्रेंट बोल्ट ने पकड़ा हैरतअंगेज कैच
पंजाब किंग्स के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए, ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार फिल्डिंग करते हुए हैरतअंगेज कैच पकड़ा, जिसे देखकर स्टेडियम में बैठे सभी फैंस के होश उड़ गए और इस विकेट के साथ ही तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने 50 पावरप्ले विकेट पूरे कर लिए हैं। पंबाज किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान ट्रेंट बोल्ट ले यह उपलब्धि हासिल की है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गेंदबाजी के दौरान प्रभसिमरन सिंह का शानदार कैच लेकर काफी सुर्खिया बटौरी है। ट्रेंट बोल्ट के इस हैरतअंगेज कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस उनके वीडियो को काफी पसंद कर रहे है। बता दें कि पंजाब के ओपनर बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह ने सामने शॉट लगाया, लेकिन ट्रेंड बोल्ड ने अपने दाई तरफ डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ा है।

अंकतालिका में पांचवें नंबर पर राजस्थान रॉयल्स
आईपीएल 2023 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स पांचवें नंबर पर आ गई है, राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए भाग्य की सहारे की जरूरत है। आआर को यह उम्मीद करनी होगी कि मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर अपने-अपने आखिरी मुकाबले हार जाएं। वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स को भी हार झेलनी पड़े। अगर कोलकाता नाइट राइडर्स लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल करती भी है तो विनिंग मार्जिन 103 रनों से कम होना चाहिए।

Next Article