होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2023: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा ये खतरनाक गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया साइन

03:44 PM Mar 28, 2023 IST | Mukesh Kumar

IPL 2023: टीम इंडिया के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के आगामी सीजन में राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। वो चोटिल तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेंगे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें 50 लाख में खरीदी है। संदीप शर्मा टूर्नामंट के सबसे वरिष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और गेंद को स्विंग करने की अपनी क्षमता के लिए पॉपुलर हैं। उन्होंने 104 आईपीएल मैचों में 114 विकेट चटकाए हैं और 2013 से 7.77 की इकॉनमी रेट से 26.33 के औसत से टूर्नामेंट में भाग लिया है।

यह खबर भी पढ़ें:- Babar Azam को लेकर Shoaib Akhtar की भविष्यवाणी, कहा- क्रिकेट के भगवान से भी ज्यादा शतक लगाएंगे

आईपीएल में इन टीमों के लिए खेल चुके है संदीप शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल सीजन 2018-2021 बिताने से पहले संदीप शर्मा 2013-2017 तक पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। साल के आखिरी में मिनी-नीलामी में बिना बिके रहने से पहले, वह टूर्नामेंट के 2022 सीजन के लिए पंजाब लौट आया है।

बता दें कि भारत अंडर 19 टीम के सदस्य रह चुके है, जिसने ऑस्ट्रेलिया में 2012 पुरूष अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता था, फाइनल मुकाबले में उन्होंने कमाल की गेंदबाजी करने हुए 4 विकेट चटकाए थे। संदीप शर्मा ने जिम्बाब्वे के दौर पर 2015 में भारतीय टीम के लिए 2 टी20 मैच खेले है, जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया है।

जॉनी बेयरस्टो की जगह मैथ्यू शॉट शामिल

आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स ने इंग्लैंड के क्रिकेटर जॉनी बेयरस्टों की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैथ्यू शॉर्ट को साइन कर लिया है। बेयरस्टो आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर हो चुके है क्योंकि वह अभी तक पूरी तरह से पैर की चोट से उभर नहीं पाये हैं। मैथ्यू शॉर्ट का यह पहला आईपीएल सीजन होगा। शुरूआती बल्लेबाज को बिग बैश लीग (BPL) के हालिया सीजन में 35.23 के औसत से 458 रन बनाने के साथ-साथ अपनी ऑफ स्पिन के साथ 11 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया था। शॉर्ट को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपए में खरीदा गया है। आईपीएल 2023 की शुरूआत 31 मार्च को होगी, जिसमें गत चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी।

Next Article