होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2023: PBKS की जीत से रोमांचक हई Points Table की रेस, कौन जीत सकता हैं पर्पल कैप-ऑरेंज कैप!

03:01 PM Apr 06, 2023 IST | Mukesh Kumar

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 16वें सीजन का आगाज हो चुका है। इस सीजन का पहला मुकाबला 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था। इस टूर्नामेंट में अभी तक 8 मुकाबले खेले जा चुके है और 62 मुकाबले खेलने बाकी है। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 मई 2023 को खेला जाना है। 8 मैचों के बाद टीमों की आईपीएल 2023 की अंक तालिका और प्वाइंट्स टेबल में इस प्रकार है।

यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023: प्रसिद्ध कृष्णा की जगह लेगा ये खतरनाक गेंदबाज, राजस्थान रॉयल्स ने किया साइन

गायकवाड़ सहित कई खिलाड़ी ऑरेंज कैप की रेस में
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने शानदार 86 रनों की पारी खेली है। उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौको और 3 छक्कों की मदद से 86 रन बनाए। 2 मैचों में 126 रनों के साथ धवन भी ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ चुके है। इस वक्त ऑरेंज कैप ऋतुराज गायकवाड़ के पास ही है, उन्होंने अबतक 2 मुकाबले में 149 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर काइल मेयर हैं जिन्होंने 2 मुकाबले में 126 रन बनाए हैं। वहीं राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने भी 2 मैचों में 97 रन बनाए है और इस वक्त वो ऑरेंज कैप की रेस में चौथे नंबर पर है।

मार्क वुड सहित कई खिलाड़ी पर्पल कैप
आईपीएल 2023 में मार्क वुड इस वक्त 8 विकेट के साथ पर्पल कैप के मुख्य दावेदार है। दूसरे नंबर पर राशिद खान हैं जिन्होंने 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए है। वहीं रवि बिश्वनोई 2 मुकाबले में 5 विकेट चटके हैं और वो इस वक्त तीसरे नंबर पर बरकरार है। वहीं नाथन एलिस ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे। जिसके बदौलत वो चौथे नंबर पर है।

Next Article