होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

IPL 2023 : मैथ्यू हेडन ने एमएस धोनी की विदाई को लेकर दिया बयान, कही ये बड़ी बात

07:16 PM Mar 10, 2023 IST | Mukesh Kumar

IPL 2023 : ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि एमएस धोनी की विदाई इंडियन प्रीमियर लीग 2023 सीजन में खास होगी। आईपीएल 2023 के होम और प्रारूम में वापस आने के साथ, चेन्नई सुपर किंग्स को इस साल एमए चिदंबरम स्टेडियम में अपने घरेलू मैच खेलने का मौका देगा, जो आईपीएल में एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का अंतिम अभियान हो सकता है।

यह खबर भी पढ़ें:- Virat Kohli को इस महिला फैन ने सरेआम किया KISS, Anushka Sharma बोली- बस अब ये देखना बाकी रह गया था

सीएसके को घरेलू मैदान में हराना मुश्किल : मैथ्यू हेडन

मैथ्यू हेडन कहा, आईपीएल सीजन 2023 में कोविड के बाद पहली बार आईपीएल में होम अवे मैच होंगे। चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स खिलाड़ी अपने प्रशंसकों के सामने बेहतर करने जा रहे हैं। वो वही टीम बनने जा रहे हैं जिसे घर में भी हराना बहुत मुश्किल काम होगा। इस घरेलू स्टेडियम में उनका रिकॉर्ड आईपीएल में सबसे अच्छा है। वह स्थान एक किला है और वो एमएस धोनी को अपने कप्तान के रूप में रखने जा रहे हैं, यकीनन आखिरी बार और यह उन पलों में से एक होगा जो कोई भी नहीं भूलने वाला होगा।

बता दें कि आईपीएल 2023 के आधिकारिक टीवी प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स ने मैथ्यू हेडन के हवाले से कहा, धोनी विशेष रूप से चेपॉक में अपने प्रशंसकों को अलविदा कहने के लिए आईपीएल में रुके हैं और वो उस प्रकार से आने वाले है जिस प्रकार वह आने वाले है वो आप नहीं सोच सकते है। इस टूर्नामेंट के 16वें संस्करण का आगाज 31 मार्च से शुरू होगा। इसके साथ ही हेडन ने इस पर भी अपने विचार व्यक्त किए कि कैसे चार बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई धोनी को उचित विदाई देने के बारे में सोच रही होगी।

Next Article