IPL 2023 : आईपीएल सेरेमनी के बाद चैंपियन गुजरात से भिड़ेगी चेन्नई, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन का आगाज आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरु होने जा रहा है। पहला मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शाम 7:30 खेला जायेगा। इस मुकाबले से पहले शाम 6 बजे ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस तमना भाटिया और सिंगर अरिजीत सिंह भाग लेंगे। आईपीएल इतिहास में 4 साल बाद ओपनिंग सेरेमनी होगी और तीन साल बाद टूर्नामेंट घरेलू मैदान पर खेला जायेगा। आइए जानते है कि दोनों टीमों में से किसका पलड़ा भारी है।
यह खबर भी पढ़ें:- IPL 2023: Rishabh Pant की जगह इस विकेटकीपर बल्लेबाज का हुआ चयन, प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ चके हैं 6 अर्धशतक
4 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी हैं चेन्नई सुपर किंग्स
एमएस. धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल की सबसे सफल टीमों में शुमार है। सीएसके ने आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस के बाद सबसे ज्यादा चार बार खिताब जीते हैं। 13 आईपीएल सीजन में सीएसके 11 सीजन में प्लेऑफ में पहुंची और 9 बार फाइनल खेला है। हालांकि पिछले सीजन में सीएसके 14 में से 4 मुकाबले ही जीत सकी थी। इसी वजह से चेन्नई सुपर किंग्स 9वें नंबर पर रहकर टूर्नामेंट खत्म करना पड़ा था।
गुजरात पर टाइटल जीतने का दबाव
आईपीएल के पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की 2 नई टीमें जोड़ी गई थी। दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंची, लेकिन हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात ने टाइटल जीतकर सभी क्रिकेटप्रेमियों को चौंका दिया। अबकी बार भी गुजरात टाइटन्स लगभग उन्हीं खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में भाग ले रही है।
जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान ), डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, अंबाती रायडु, ड्वेन प्रीटोरियस/मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और सिमरजीत सिंह।
गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), राहुल तेवतिया, राशिद खान, आर साई किशोर, यश दयाल, अलजारी जोसेफ और मोहम्मद शमी।