होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

iPhone 17 में होगा अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, जानिए क्या है खास

03:48 PM Jul 04, 2025 IST | Ashish bhardwaj

Apple एक बार फिर अपने फैंस को चौंकाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 17 में अब तक का सबसे बड़ा और स्मूद डिस्प्ले मिलने वाला है। जी हां, ऐसा कहा जा रहा है कि iPhone 17 का स्टैंडर्ड वर्जन अब iPhone 16 Pro जितना बड़ा 6.3 इंच का डिस्प्ले लेकर आएगा। यह उन यूज़र्स के लिए बड़ी खुशखबरी है जो हमेशा चाहते थे कि स्टैंडर्ड iPhone में भी शानदार डिस्प्ले और प्रीमियम फील मिले, लेकिन Pro मॉडल्स की कीमत से बचना चाहते थे। प्रसिद्ध टेक टिप्सटर Digital Chat Station ने चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर दावा किया है कि iPhone 17 में अब 120Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO OLED डिस्प्ले मिल सकता है। इसका मतलब है कि स्क्रीन ज्यादा स्मूद चलेगी, स्क्रॉलिंग का अनुभव बेहतर होगा और विडियोज़ या गेमिंग में भी फर्क साफ नजर आएगा। अभी तक Apple के स्टैंडर्ड मॉडल्स में केवल 60Hz डिस्प्ले मिलता था, जबकि एंड्रॉयड फोन्स सालों से 120Hz पेश कर रहे हैं। ऐसे में Apple का यह कदम iPhone को एक नई ऊंचाई पर ले जाएगा।

इतना ही नहीं, लीक रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 में Samsung का नया M14 OLED पैनल भी दिया जाएगा, जो अब तक सिर्फ Pro Max वर्जन में देखा गया था। यह डिस्प्ले ज्यादा ब्राइट, एनर्जी एफिशिएंट और लंबी उम्र वाला होगा। यानी अब बैटरी भी ज्यादा चलेगी और स्क्रीन की क्वालिटी भी पहले से बेहतर होगी। Amazon इंडिया पर भी एक स्पीजन टेम्पर्ड ग्लास की अस्थायी लिस्टिंग में iPhone 17 का जिक्र किया गया था, जिसमें साफ दिखा कि iPhone 17 और 17 Pro दोनों में 6.3 इंच का स्क्रीन हो सकता है। हालांकि, Always-On Display और Adaptive Refresh Rate जैसे फीचर्स अभी भी सिर्फ Pro वर्जन तक सीमित रह सकते हैं। इन तमाम बदलावों से साफ है कि Apple iPhone 17 को एक ऐसा डिवाइस बनाना चाहता है, जो ज्यादा लोगों को आकर्षित करे—ऐसा iPhone जो Pro की फील तो दे, लेकिन Pro की कीमत न मांगें। अब इंतजार रहेगा Apple के 2025 लॉन्च इवेंट का, जहां यह तय होगा कि iPhone 17 वाकई गेम चेंजर बनेगा या नहीं। लेकिन एक बात तय है—इस बार स्टैंडर्ड यूज़र्स को कुछ बड़ा मिलने वाला है!

Next Article