होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

iPhone 15 सीरीज को लॉन्च होते ही सस्ते हुए पुराने आईफोन, 20 हजार रुपए तक आई भारी गिरावट

01:21 PM Sep 13, 2023 IST | Mukesh Kumar

iPhone 15 सीरीज की लॉन्चिंग के साथ iPhone 14 सीरीज के सभी मोबाइल की कीमतों में अब तक की सबसे बड़ी कटौती हुई है। एपल ने 12 सितंबर को 15 सीरीज के 4 नए आईफोन लॉन्च किए हैं जिनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max शामिल हैं। इस सभी आईफोन को एपल ने 12 सितंबर को कैलिफोर्निया में आयोजित ऐप्पल वंडरलस्ट इवेंट में उतारा गया है। नए आईफोन में बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। इस बार सभी आईफोन 15 सीरीज को डायनेमिक आईलैंड फीचर के साथ लॉन्च किया गया है।

यह खबर भी पढ़ें:-सरकार की इस योजना से बिजली का बिल आएगा जीरो! कैसे उठायें फायदा, देखें

जानिए आईफोन 14 और आईफोन प्लस की नई कीमत

बता दें कि Apple ने सितंबर 2022 को iphone 14 और iPhone Plus 79,900 रुपये और 89,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुए थे। iPhone 15 लॉन्च होने के बाद अब कंपनी ने इन दोनों फोन की कीमत में 10,000 रुपये तक की कमी की है।

अब iPhone 14 को एप्पल की आधिकारिक वेबसाइट पर अब 69,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है। इसके 256 GB मॉडल को 79,900 रुपये और 512 जीबी को 99,900 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

आईफोन 14 प्लस के 128 जीबी की कीमत अब 79,990 रुपये, 256 जीबी की 89,990 रुपये और 512 जीबी की 1,09,990 रुपये हो गई है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो 8-10 रुपये का तुरंत कैशबैक मिलेगा।

बता दें कि आईफोन 14 में भी यूजर्स को 6.1 इंच की स्क्रीन मिलती है जो कि सुपर रेटिना एक्सडीआर है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, हालांकि प्रो मॉडल के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलती है। इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें दोनों लेंस 12 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

Next Article