होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस कंपनी के निवेशक हुए बर्बाद, 1 लाख के बन गए केवल 2000 रुपए

02:08 PM Apr 10, 2023 IST | Mukesh Kumar

यह बात हम सभी जानते है कि शेयर बाजार में लगाया गया दांव आपको मालामाल बना सकता है, वहीं दांव उलटा पड़ने पर भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को बर्बाद कर दिया है इस स्टॉक का नाम सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Syntex Plastics Technology) है। इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में 69.13% का नेगेटिव रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले पांच दिनों में इस शेयर में 17.95% की तेजी देखने को मिली है।

यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान

पिछले 6 साल में निवेशक हुए बर्बाद

बता दें कि 6 साल पहले सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Syntex Plastics Technology) के शेयरों की कीमत 105.95 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में -97.83% गिरावट के साथ 2.30 रुपए प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 102.60 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। अगर इस अवधि के दौरान इस शेयर में किसी निवेशक ने 1 लाख का निवेश किया होगा तो वो बर्बाद हो चुका है, क्योंकि उसकी रकम 1 लाख से घटकर 2 हजार से भी कम हो गई है। हालांकि पिछले पांच दिनों में इस कंपनी के शेयरों में 17.95% की गिरावट दर्ज की गई है।

जानिए क्या काम करती है कंपनी?
सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Syntex Plastics Technology) पानी की टंकियां बनाने का काम करती है। इसके अलावा प्लास्टिक्स से जुड़े कई आईटम बनाती है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 8.50 रुपए और 52 वीक का सबसे लो 1.75 रुपए है। इस कंपनी को मार्केट कैप 146.31 करोड़ रुपए है।

दिवालियापन प्रोसेस से गुजर रही है कंपनी

सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी (Sintex Plastics Technology) मौजूदा समय में दिवालियापन प्रक्रिया से गुजर रही है। पिछले दिनों नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल ने सिंटेक्स प्लास्टिक्स टेक्नोलॉजी लिमिटेड के खिलाफ दिवालियापन की याचिका स्वीकार की है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की अहमदाबाद वेंच ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) की तरफ से फाइल की गई एप्लीकेशन को स्वीकार कर दिया है।

Next Article