होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

अडानी ग्रुप के इस शेयर पर बढ़ा निवेशकों को भरोसा, बुलेट ट्रेन की रफ्तार से बढ़ रहा भाव

03:49 PM Sep 28, 2023 IST | Mukesh Kumar

Adani Power Share Price : अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Ltd) के शेयरों ने पिछले 6 महीनों में मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान इस शेयर ने अपने निवेशकों को 105.26% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अडानी ग्रुप का यह शेयर इन दनों फोकस में है। अडानी पावर में समय-समय पर लगातार निवेश किए जा रहे हैं। अडानी पावर में 2 संस्थाओं ने 5-25 सितंबर के बीच क्रमबद्ध तरीके से ओपन मार्केट के जरिए से 2.2% हिस्सेदारी हासिल की। साझेदारी हासिल करने वाले प्रमोटर फोर्टिट्यूड ट्रड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-1 अक्टूबर से होंगे ये 5 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर, यहां जानिए डिटेल

जानिए क्या है पूरी डिटेल?

अडानी पावर लिमिटेड के प्रमोटर समूह की 2 यूनिट फोर्टीट्यूड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड और इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट लिमिटेड (Emerging Markets Investment Ltd) ने ओपन मार्केट में खरीदारी के माध्यम से कंपनी में 2.2% साझेदारी हासिल कर ली है।

फोर्टीट्यूड ट्रेड एंड इन्वेस्टमेंट ने 5-21 सितंबर के बीच 1.71% साझेदारी हासिल करते हुए 6,58,47,000 शेयर खरीदे हैं। जबकि इमर्जिंग मार्केट इन्वेस्टमेंट (Emerging Markets Investment Ltd) ने 21-25 सितंबर के बीच 0.5% साझेदारी यानी 1,92,00,000 शेयर खरीदे हैं।

जानिए अडानी पावर के शेयरों की प्राइस हिस्ट्री

अडानी पावर लिमिटेड के शेयर आज गुरुवार को 373.95 रुपये पर हैं। पिछले 6 महीने में यह शेयर 105.29% चढ़ गया है। वर्तमान में यह शेयर 370 रुपए के आंकड़े को पार कर गया है। इस साल YTD पर यह शेयर 25.57 फीसदी चढ़ चुका है। पिछले एक महीने में यह शेयर 12.40% का शानदार रिटर्न दिया है।

Next Article