Tata Group के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, 2 दिन से लगा है अपर सर्किट
Tata Group : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर मार्केट में जबरदस्त तेजी देखी गई है। वहीं, टाटा ग्रुप (Tata Group) का शेयर टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) के स्टॉक में बढ़ोतरी हुई है और इस शेयर पर अपर सर्किट लग गया है। टाटा ग्रुप के इस शेयर में आज यानी शुक्रवार को 5 फीसदी 55.45 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। इसका 52 वीक का हाई लेवल 210.40 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 49.65 है।
यह खबर भी पढ़ें:- 1 साल में 769.33% का रिटर्न, स्टॉक स्प्लिट को लेकर कंपनी ने तय की रिकॉर्ड डेट
कंपनी पर है 19703 करोड़ रुपए का कर्जा
इस कंपनी के शेयर ने पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। वित्त वर्ष 2021-22 में टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड पर 19703.84 करोड़ रुपए का कर्जा था। हाल ही बीते कुछ दिनों में दूरसंचार राज्य मंत्री देवसिंह चौहान ने बताया है कि वोडाफोन और आइडिया, एयरटेल, रिलायंस जियो समेत 6 टेलीकॉम कंपनियों पर वित्त वर्ष 2021-22 में कुल 4.17 लाख करोड़ रुपये का कर्जा है। इसमें टाटा टेलीसर्विसेज पर 20,162.04 करोड़ और टीटीएमएल पर 19,704 करोड़ रुपये का कर्जा है। वही Vodafone idea पर 1,91,073 करोड़ और Airtel 1,03,408 करोड़ रुपये का कर्जा है। वहीं Reliance Jio पर 42,486 करोड़ रुपये और BSNL पर 40,400 करोड़ रुपये का कर्जा था।
5 साल में इस शेयर ने दिया मल्टीबैगर रिटर्न
टाटा ग्रुप के शेयर टाटा टेलीसर्विसेस (महाराष्ट्र) लिमिटेड (TTML) ने पिछले 3 साल में अपने निवेशकों को 800 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 2 सालों में 300 फीसदी जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक साल की अवधि में अपने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लॉस कम हुआ है। इस अवधि के दौरान शुद्ध लाभ घटकर 279.79 करोड़ रुपये पर आ गया है।