टाटा ग्रुप के इस शेयर पर टूट पड़े निवेशक, ब्रोकरेज का दावा- 2500 रुपए के पार जायेगा भाव
शेयर बाजार में अच्छे स्टॉक पर दांव लगाना कई गुणा रिटर्न दिला सकता है। वहीं उलटा दांव पड़ने पर भारी नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसा ही टाटा ग्रुप का एक शेयर है जिसने अपने निवेशकों को लॉन्ग टर्म करोड़पति बना दिया है। इस शेयर का नाम टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) है। बुधवार को यह शेयर 9.30% बढ़ोतरी के साथ 1938 रुपए पर बंद हुआ है।
यह खबर भी पढ़ें:- रॉकेट बना यह पैनी स्टॉक, 27 रुपए के पार पहुंचा भाव, निवेशकों के चेहरों पर आई मुस्कान
777.20 से बढ़कर 1930 के पार पहुंचा यह शेयर
मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, टाटा का यह शेयर पिछले 5 साल में 149.56 फीसदी का तकड़ा रिटर्न दिया है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 777.20 से चढ़कर 1938 रुपए पर पहुंच गया है। पिछले एक साल में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 30.41 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। पिछले 6 महीनें में इस शेयर 21.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। इसका 52 सप्ताह का हाई लेवल 2856.50 रुपए है और 52 वीक का सबसे लो स्तर 1218 रूपए है।
टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (Tata Investment Corporation Limited) के शेयरों ने लॉन्ग टर्म में अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। टाटा ग्रुप की यह कंपनी एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशिल कंपनी है। यह कंपनी आरबीआई से इन्वेस्टमेंट कंपनी कैटेगरी के तहत रजिस्टर्ड है। ब्रोकर के अनुसार यह शेयर भविष्य में 2500 के पार जायेगा।