इस कंपनी के शेयरों पर टूट पड़े निवेशक, मार्च तिमाही में हुआ 95.26 करोड़ का मुनाफा
इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड के मार्च तिमाही के नतीजे जारी हो गए है। कंपनी का शुद्ध लाभ जनवरी से मार्च तिमाही 2023 के दौरान 95.26 करोड़ रुपए रहा है। वहीं कंपनी का रेवन्यू मार्च तिमाही में बढ़कर 615.50 करोड़ रुपए रहा है। फाइनेंशियल ईयर 20232 में यह 509.41 करोड़ रुपए रहा था। मतलब साल दर के अनुसार इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड के रेवन्यू में 21 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। शानदार मुनाफे के चलते कंपनी के बोर्ड सदस्यों ने 530 रुपए के फेस वैल्यू वाले एक शेयर 2.5 रुपए का डिविडेंड देने का निर्णय किया है।
यह खबर भी पढ़ें:- 90 रुपए से चढ़कर 6500 के पार पहुंचा टाटा ग्रुप का शेयर, 1 लाख के बनाए 73 लाख
जानिए शेयर की प्राइस हिस्ट्री
कारोबारी सप्ताह के लास्ट दिन इस शेयर में 14.07 फीसदी की जबरदस्त तेजी देखी गई। वहीं पिछले महीने में इस स्टॉक में 23.23% की तेजी देखने को मिली है। इस अवधि के दौरान यह शेयर 431.70 रुपए से चढ़कर 532 रुपए पर पहुंच गए है। वहीं पिछले तीन साल में इस कंपनी ने अपने निवेशकों को 610 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड का 52 वीक का हाई 719 रुपए प्रति शेयर और 52 वीक का सबसे लो लेवल 388.65 रुपए प्रति शेयर है।
जानिए कंपनी से जुड़ा कारोबार
इंटेलेक्ट डिजाइन एरिना लिमिटेड के पास बैंकिंग, बीमा और पूंजी बाजार में वैश्विक नेताओं के लिए दुनिया का सबसे बड़ा क्लाउड-नेटिव, एपीआई-आधारित माइक्रोसर्विसेज-आधारित मल्टी-प्रोडक्ट फिनटेक प्लेटफॉर्म है। इस कंपनी का कारोबार भारत सहित दुनियाभर में फैला हुआ है।