होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

PPF में निवेश बना सकता है करोड़पति, सालाना कितना करना होगा निवेश, जानिए इसका पूरा गणित

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश करने का एक तरीका है। जिसके माध्यम से आप बचत कर सकते हैं और इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं। वहीं, पीपीएफ खाते के जरिए लोगों को एक निश्चित ब्याज भी मिलता है।
08:05 PM Sep 17, 2023 IST | Kunal Bhatnagar

Public Provident Fund (PPF) Investment: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) निवेश करने का एक तरीका है। जिसके माध्यम से आप बचत कर सकते हैं और इनकम टैक्स भी बचा सकते हैं। वहीं, पीपीएफ खाते के जरिए लोगों को एक निश्चित ब्याज भी मिलता है लेकिन इस खाते के लिए कई शर्तें भी हैं। हालांकि, पीपीएफ खाते के जरिए लोग करोड़पति भी बन सकते हैं। इसके लिए लोगों को कुछ गणित भी ध्यान में रखना होगा। आइये इसके बारे में जानें…

पीपीएफ योजना पर 7.1 फीसदी ब्याज

पीपीएफ योजना पर ब्याज मिलता है और फिलहाल इस योजना पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। इसके साथ ही इस खाते में मैच्योरिटी अवधि 15 साल है। लोग चाहें तो 15 साल के बाद मैच्योरिटी रकम निकाल सकते हैं या अपने पीपीएफ खाते को 5 साल के लिए बढ़ा सकते हैं।

एक वित्तीय वर्ष में इतनी रकम करा सकते है जमा

वहीं, पीपीएफ खाते में लोग एक वित्तीय वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख रुपये ही जमा कर सकते हैं। इसके अलावा न्यूनतम 500 रुपये का निवेश किया जा सकता है। ऐसे में अगर पीपीएफ खाते में नियमित निवेश किया जाए तो पीपीएफ खाते से करोड़पति बना जा सकता हैं।

अगर आप पीपीएफ खाते के जरिए करोड़पति बनने का लक्ष्य रख रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप इस योजना में एक वित्तीय वर्ष में 1.5 लाख रुपये से ज्यादा निवेश नहीं कर सकते हैं।

पीपीएफ अकाउंट से बन जाएंगे करोड़पति

ऐसे में अगर कोई व्यक्ति 7.1 फीसदी ब्याज पर 25 साल तक लगातार 1.5 लाख रुपये निवेश करता है तो खाताधारक के जरिए 25 साल तक इसमें 37.5 लाख रुपये जमा होंगे। इस पैसे पर 65,58,015 रुपये का ब्याज मिलेगा। इन दोनों रकमों को जोड़ने पर 25 साल में मैच्योरिटी पर 1,03,08,015 रुपये मिलेंगे। ऐसे में पीपीएफ अकाउंट भी आपको अमीर बना सकता है।

Next Article