For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Invest Rajasthan Summit : आज MSME कॉन्क्लेव, दिग्गज उद्यमियों से बिजनेस के गुण सीख रहे युवा

11:40 AM Oct 08, 2022 IST | Jyoti sharma
invest rajasthan summit   आज msme कॉन्क्लेव  दिग्गज उद्यमियों से बिजनेस के गुण सीख रहे युवा

Invest Rajasthan Summit : इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आज दूसरा दिन है। आज कार्यक्रम में MSME कॉन्क्लेव आयोजित गहो रहा है। इस MSME कॉन्क्लेव में बड़े-बड़े उद्यमी शामिल हो रहे हैं जो स्टार्ट अप्स शुरू करने वाले नए उद्यमियों को सही दिशा-निर्देश देने का काम कर रहे हैं। सीएम अशोक गहलोत ने भी सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम औद्योगिक इकाइयां हमारी अर्थव्यवस्था की मुख्य कड़ी हैं। हमारी सरकार इन्हें बढ़ावा देने के लिए लगातार समर्पित है।

Advertisement

सीएम गहलोत ने कहा था कि इस दिशा में हमने कई बड़े और दूरगामी कदम उठाए हैं, जिससे प्रदेश के छोटे उद्यमी अपना उद्यम आसानी से स्थापित कर पाएँ और हमारे युवाओं के लिए रोज़गार के अधिक से अधिक अवसर पैदा हों।

MSME को बढ़ावा देने के लिए राजस्थान सरकार के प्रभावी कदम

1-राजस्थान MSME नीति 2022 के तहत 20 हजार नई MSME का और लोगों के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य

2-‘मुख्यमंत्री योजना 2010/ में पर 8% अनुदान अब तक लगभग 100 करोड़ रुपए का अनुदान

3-RIPS 2022 में MSME को सेक्टर्स में राजस्थान एम. एस. एम.ई. अधिनियम 2019 के अंतर्गत सेफ रजिस्ट्रेशन की सुविधा और शामिल करते हुये आकर्षक वित्तीय लाभ 3 साल तक अप्रूवल व इसपेक्शन से छूट

4- राजस्थान प्रोत्साहन योजनाओं के अंतर्गत अब तक रु.912.27 करोड़ का अनुदान

यह भी पढ़ें- CM गहलोत का पलटवार-क्या राजस्थान का ही विरोध करने पर उतारू हो गई भाजपा?

.