For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Invest Rajasthan Summit: राज्य में लगेंगे 20000 उद्योग, 1 लाख को मिलेगी नौकरी, जानिए क्या है MSME Policy 2022

MSME Policy 2022- नीति के तहत राज्य में कुल 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 20,000 नई MSME इकाइयां स्थापित की जाएंगी जिनके जरिए राज्य के लगभग एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा।
01:43 PM Oct 07, 2022 IST | Sunil Sharma
invest rajasthan summit  राज्य में लगेंगे 20000 उद्योग  1 लाख को मिलेगी नौकरी  जानिए क्या है msme policy 2022

राजस्थान में नए उद्योगों की स्थापना करने तथा निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य में Invest Rajasthan Summit 2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस समिट में एलएन मित्तल, गौतम अडाणी, सी. के. बिरला, पुनीत चटवाल, डॉ. प्रवीर सिन्हा, कमल बाली, अजय श्रीराम, अनिल अग्रवाल, बी सन्थानम तथा संजीव पुरी सहित देश-विदेश के बड़े उद्योगपति तथा कंपनियों के प्रबंधक शामिल हो रहे हैं। राज्य सरकार ने जानकारी देते हुए कहा है कि राज्य में लगभग 10.40 लाख करोड़ रुपए के निवेश वाले 4,192 प्रोजेक्ट्स को सहमति दी जा चुकी है।

Advertisement

राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार कर रही है अनवरत प्रयास

राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने और स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार लगातार नई योजनाओं पर काम कर रही है। समिट का आयोजन किया जाना भी इसी क्रम की एक कड़ी है। हाल ही में उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने राज्य की पहली MSME नीति भी जारी की थी जिसका उद्देश्य राज्य में उद्योग लगाने की जटिल प्रक्रिया को सरल करना था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इन्वेस्ट राजस्थान समिट 2022 में मेहमानों को राजस्थान MSME नीति-2022 की भी जानकारी दी जाएगी। आइए जानते हैं कि यह किस तरह नए स्टार्टअप्स और उद्योगों की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

यह भी पढ़ें: Invest Rajasthan Summit 2022: राज्य के आर्थिक विकास की खुली राह, 10.44 लाख करोड़ रुपए के 4,192 प्रोजेक्ट्स पर सरकार ने दी सहमति

क्या है राजस्थान MSME 2022 नीति

राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने हाल ही में 17 सितंबर 2022 को राज्य की पहली MSME नीति को जारी किया था। इस नीति के तहत राज्य में कुल 10 हजार करोड़ रुपए के निवेश से 20,000 नई MSME इकाइयां स्थापित की जाएंगी जिनके जरिए राज्य के लगभग एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा। नई नीति के माध्यम से राज्य में MEME उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण विकसित किया जाएगा और उन्हें आवश्यक तकनीकी तथा वित्तीय सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।

राज्य में सकल घरेलू उत्पाद और निर्यात को बढ़ाने पर दिया जाएगा जोर

नई एमएसएमई नीति के तहत नए उद्योगों की स्थापना और प्रमोशन के लिए एप्रुवल्स और इंस्पेक्शंस में 5 वर्ष की छूट दिए जाने का भी प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही राज्य सरकार राजस्थान में दस नए इंडस्ट्रियल एरिया डवलप करेगी जिन्हें नजदीकी सड़क राजमार्गों, रेलवे स्टेशंस, एयरपोर्ट्स, एयर कार्गो कॉम्पलेक्स आदि से जोड़ा जाएगा ताकि कच्चे माल तथा तैयार प्रोडक्ट का परिवहन किया जा सके।

यह भी पढ़ें: इन्वेस्ट राजस्थान समिट का आगाज, 10 लाख लोगों के लिए खुलेंगे नौकरी के द्वार, अडाणी-अग्रवाल सहित देश-विदेश से आए बिजनेसमैन

इन इंडस्ट्रियल एरियाज में इंडस्ट्री लगाने के लिए अलग-अलग भूखंड होंगे जिन्हें सुव्यवस्थित ढंग से निर्मित किया जाएगा। वहां पर रोड़, ड्रैनेज, केबल डक्ट्स, सोलर स्ट्रीट लाईट्स, ग्रीन एरिया सहित अन्य सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

सबसे बड़ी बात, इन इंडस्ट्रियल एरियाज में उद्योग लगाने पर सरकार उद्यमियों को सब्सिडी तथा अन्य प्रकार की आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाएगी जो अलग-अलग उद्योगों के लिए अलग-अलग रखी गई है। इसकी जानकारी सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://invest.rajasthan.gov.in/ पर जाकर ली जा सकती है।

.