होमइंडिया
राज्य | राजस्थानमध्यप्रदेशदिल्लीउत्तराखंडउत्तरप्रदेश
मनोरंजनटेक्नोलॉजीस्पोर्ट्स
बिज़नेस | पर्सनल फाइनेंसक्रिप्टोकरेंसीबिज़नेस आईडियाशेयर मार्केट
लाइफस्टाइलहेल्थकरियरवायरलधर्मदुनियाshorts

इस सरकारी योजना में करें निवेश, बुढ़ापे में हर महीने मिलेंगे 5,000 रुपए, जानें पूरी डिटेल

सरकारी अटल पेंशन योजना में करें निवेश 60 साल के बाद मिलेंगे हर महीने 5,000 रुपए। इस योजना में 18 से 40 साल की उम्र में कर सकते हैं निवेश बाद में मिलेगा जबदरस्त रिटर्न।
11:49 AM May 27, 2023 IST | BHUP SINGH

नई दिल्ली। भले ही तनख्वाह कम हो या ज्यादा पर हर कोई अपने भविष्य को सिक्योर करने की जुगत में लगा रहता है। हर कोई अपनी मेहनत की कमाई से अच्छा रिटर्न पाने की उम्मीद से निवेश करता है। सरकार भी कई ऐसी सरकारी योजनाए चला रही हैं जिसमें मामूली निवेश करने पर बेहतरीन रिटर्न मिल रहा है। अगर आप भी आने समय में बेहतरीन रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप सरकारी स्कीम अटल पेंशन योजना में (Aatal Pension Yojana) में निवेश कर सकते हैं। साल 2015 में शुरू की गई इस योजन में सरकार अच्छा रिटर्न दे रही है। इससे खूब लोग जुड़ चुके हैं। आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से…!

यह खबर भी पढ़ें:-1 जून से होने जा रहे हैं ये बड़े बदलाव, गरीब की जेब पर होगा सीधा असर, जान लें पूरी डिटेल

कब और कैसे मिलेगा फायदा?

अटल पेंशन योजना एक ऐसी योजना है जिसमें आपको पहले निवेश करना पड़ता है और जब आप 60 साल की उम्र पार कर जाते हैं तो पेंशन के तौर पर फायदा मिलता है। मान लीजिए आप इस योजना में हर महीने 210 रुपए निवेश करते हैं तो 60 साल की उम्र के बाद आपको पेंशन के तौर पर हर महीने 5,000 रुपए मिलने लगते हैं।

कौन ले सकता है इस योजना का फायदा?

अटल पेंशन योजना का लाभ सिर्फ भारतीय नागरिक ही उठा सकते हैं। इस योजना के लिए आपको 18 से 40 के बीच निवेश कर सकता है और इसके लिए आधार कार्ड से बैंक अकाउंट का लिंक होना जरूरी है। अगर आप इस योजना का लाभ पहले से ही उठा रहे हैं तो आप इस योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-PM Kisan Yojana: अगर आपने भूलकर भी कर दी ये गलती तो खाते में नहीं आएगी 14वीं किस्त

अटल पेंशन योजना के लिए कैसे करें अप्लाई?

-अटल पेंशन योजना के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर जाएं।
-अब आपको यहां 'APY Application'पर क्लिक करना होगा।
-अब अपनी आधार कार्ड की जानकारी डालें।
-अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा. इसे दर्ज करें।
-अब अपने बैंक अकाउंट की डिटेल भरें और इसे वेरीफाई करें जिससे बैंक अकाउंट एक्टिव हो जाएगा।
-अब आपको प्रीमियम और नॉमिनी के बारे में डिटेल देनी होगी।
-अब आखिरी में आपको ई-साईन और वेरिफिकेशन के बाद रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जाएगा।

Next Article