For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

Rajasthan SI Exam: 23 मई से शुरू होंगे सब इंस्पेक्टर परीक्षा के 9वें चरण के इंटरव्यू

09:58 PM May 11, 2023 IST | Jyoti sharma
rajasthan si exam  23 मई से शुरू होंगे सब इंस्पेक्टर परीक्षा के 9वें चरण के इंटरव्यू

Rajasthan SI Exam : अजमेर। उप निरीक्षक/प्लाटून कमाण्डर, गृह (ग्रुप-1) विभाग, 2021 के साक्षात्कार का 9वां चरण 23 मई 2023 से प्रारंभ होगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग इस परीक्षा के कुल 859 पदों के लिए साक्षात्कार 23 जनवरी 2023 से  चरणबद्ध आयोजित किए जा रहे हैं।

Advertisement

इस समय 8वें चरण के चल रहे है साक्षात्कार

सचिव एचएल अटल ने बताया कि Rajasthan SI Exam के साक्षात्कार के अभी तक 7 चरण संपन्न हो चुके हैं। वर्तमान में 8 वें चरण के तहत 500 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 8 मई से 19 मई 2023 तक किया जा रहा है। 9 वें चरण में निर्धारित कार्यक्रमानुसार 207 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन 23 मई से 29 मई 2023 तक किया जाएगा। इसके साक्षात्कार-पत्र आयोग की वेबसाइट पर यथा समय अपलोड कर दिए जाएंगे।

आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के समय अपने सभी मूल-प्रमाण पत्र मय फोटो प्रति साथ लाने होंगे। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, उन्हें साक्षात्कार के समय विस्तृत आवेदन-पत्र दो प्रतियों में मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के आवश्यक रूप  से प्रस्तुत करने होंगे। विस्तृत आवेदन-पत्र को आयोग की वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in  से डाउनलोड किया जा सकता है। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

( रिपोर्ट- नवीन वैष्णव)

.