दो साल बाद आयोजित हो रहा इंटरनेशनल टूरिज्म ट्रेड फेयर फितूर, राजस्थान पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ लेगी भाग
जयपुर। स्पेन की राजधानी मैड्रिड में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन ट्रेड फेयर फितूर-2023 का आयोजन 18 से 22 जनवरी तक किया जाएगा। इसमें राजस्थान से एक प्रतिनिधि मंडल शामिल होगा। इस प्रतिनिधि मंडल में आरटीडीसी चैयरमैन धर्मेद्र राठौड़ सहित पर्यटन विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ (आईए एस) शामिल होंगी।
2 साल बाद आयोजित हो रहा फितूर-2023
गौरतलब है कि 2 साल बाद 18 से 22 जनवरी को यह फेयर स्पेन की राजधानी मेड्रिड में आयोजित होगा। फेयर में भाग लेने जाने से पूर्व प्रमुख शासन सचिव ने बताया कि फितूर-2023 अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर राजस्थान की भूमिका को और अधिक सशक्त करने में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि स्पेन और लैटिन देशों के पर्यटक अब ऑफ सीजन में राजस्थान आते हैं। पैलेस ऑन व्हील्स में भी स्पेनिश और यूरोप के अन्य देशों के पर्यटकों की बुकिंग ज्यादा होती है। इस फेयर में स्पेन के टूर ऑपरेटर्स, ट्रेवल प्लानर्स के साथ वन टू वन मीटिंग की जाएगी। जिससे टूरिज्म कलैंडर में नई गतिविधियों को जोडा जा सके।
‘पधारो म्हारे देस’ के जरिए राजस्थान आने का दिया जाएगा न्यौता
गायत्री राठौड़ ने कहा कि राजस्थान का खानपान, सभ्यता, संस्कृति, लोक गीत संगीत और नृत्य सहित पुरामहत्व के स्मारक, किले और अन्य पर्यटन स्थल, स्पेन सहित दूसरे देशों के लिए हमेशा से कौतुहल का विषय रहे हैं। ऐसे में विभाग की ओर से अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन विशेषज्ञों, ट्रैवल एजेंट, टूर एंड ट्रैवल ऑपरेटर्स और पर्यटन क्षेत्र से सम्बंधित तमाम एजेंसियों को ‘पधारो म्हारे देस’ के जरिए राजस्थान आने का न्यौता दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान में पर्यटन की प्रचुर संभावनाएं हैं और विभाग का प्रयास है कि इन संभावनाओं से विश्व के अन्य देशों को समय-समय पर अवगत करवाया जाए। जिससे राजस्थान पर्यटन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया के अग्रणी पर्यटन स्थलों की सूची में प्रमुखता से अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकें।