गुरुवार को करें कुबेर यंत्र की स्थापना,दूर होगी धन की कमी,बढ़ता है एश्वर्य
हर व्यक्ति अपने जीवन में बहुत सा धन कमाना चाहता है । धन-संपत्ति के बिना जीवन में कुछ नहीं किया जा सकता । जीवन जीने के लिए धन की जरुरत होती है। धन की कमी होना और धन की अधिकता ,दोनों ही नुकसानदेह है। धन की कमी व्यक्ति को अभावों में जीने पर मजबूर कर देती है । धन का आवश्यकता से अधिक होना ,व्यक्ति को लालची बना देता है। मां लक्ष्मी को धन की देवी माना जाता है। धन प्राप्ति के लिए सभी माता लक्ष्मी को पूजा-अर्चना से प्रसन्न करने का प्रयास करते रहते हैं। जिस पर मां लक्ष्मी की कृपा होती है ,उस व्यक्ति को कभी धन का अभाव नहीं होता।
यह खबर भी पढ़ेंं:-त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग: गोदावरी के तट पर बना है मंदिर ,जहां विराजित हैं, ब्रह्मा, विष्णु और महेश
धन के लिए ग्रह और कारक माना जाता है और वह है बृहस्पति ग्रह । अगर किसी की कुंडली में बृहस्पति उच्च अवस्था में है तो व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती।यदि बृहस्पति अनुकूल स्थिति में नहीं है तो व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों को सामना करना पड़ता है। बृहस्पति ग्रह को अनुकूल बनाने और भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए ,गुरूवार का व्रत करना प्रभावी होता है। गुरूवार के दिन किए कुछ उपाय व्यक्ति के जीवन से धन के अभाव को दूर कर सकते हैं।जानते हैं वो कौनसे उपाय हैं-
हरि विष्णु को करें हल्दी की गांठ अर्पित
1-गुरूवार के दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी का व्रत और पूजन किया जाता है। भगवान विष्णु को हल्दी की गांठ,पीले फूल,पीले वस्त्र और पीली मिठाई अर्पित करनी चाहिए। श्रीहरि को पीले चंदन का तिलक लगाना चाहिए। भगवान हरि विष्णु को अर्पित की गई हल्दी की गांठ को अपने पर्स में रख लें ।इससे गुरु दोष दूर होगा। इसके साथ ही धन की कमी नहीं रहेगी।
गाय को डालें चारा
2-माता लक्ष्मी को धन की देवी कहते हैं और कुबेर को धन का प्रबंधक कहा जाता है। इसलिए कुबेर को धनाध्यक्ष भी कहते हैं। गुरुवार को कुबेर यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। प्रतिदिन इसके आगे धूपबत्ती और घी का दीपक जलाना चाहिए। गुरूवार के दिन गायों को हरा चारा खिलाना चाहिए। इसके साथ ही गाय को गुड़ भी खिलाया जाए तो, एश्वर्य की प्राप्ति होती है।बृहस्पति के दिन अपने घर के मंदिर में मां लक्ष्मी और त्रिपुरभैरवी के यंत्र की स्थापना करें ।ऐसा करने से कभी भी धन की कमी नहीं रहती है।