For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

राजस्थान में शिक्षा विभाग का नवाचार, प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खुलेंगे हेल्थ क्लब, देखिए पूरी खबर

11:11 AM Dec 29, 2024 IST | SB DIGITAL
राजस्थान में शिक्षा विभाग का नवाचार  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में खुलेंगे हेल्थ क्लब  देखिए पूरी खबर

Health Club in Government School in Rajasthan: राजस्थान शिक्षा विभाग ने एक और नवाचार किया है। प्रदेश के बच्चों को फास्ट फूड जंक फूड से दूर करने के लिए स्कूलों में जागरुकता प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है। जिसमें स्कूलों में हेल्थ क्लब बनाने की रणनीति है। यह हेल्थ क्लब बच्चों को फास्ट फूड के दुष्प्रभाव के साथ-साथ हेल्थ को लेकर भी जागरूक करेंगे। आखिर कैसे काम करेंगे यह हेल्थ क्लब कौन होंगे इसमें मेंबर देखकर रिपोर्ट…

Advertisement

सरकारी स्कूलों में खुलेंगे हेल्थ क्लब

प्रदेश के बच्चों को अब फास्ट फूड से होने वाले दुष्प्रभावों के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सरकारी स्कूलों में हेल्थ क्लब का गठन किया जाएगा। यह हेल्थ क्लब स्कूली बच्चों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करेंगे। फास्ट फूड से होने वाले स्वास्थ्य नुकसान की जानकारी देगा। यह क्लब बच्चों को फास्ट फूड के दुष्प्रभाव की जानकारी देकर उन्हें फास्ट फूड से दूर रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार करने का काम करेंगे। हेल्थ क्लब में शिक्षकों के साथ स्कूली बच्चों को भी शामिल किया जाएगा। जो अपने सहपाठियों को यह जानकारी देंगे। इसके साथ ही बच्चों को घर से ले जाने वाले टिफिन पर फोकस करने के लिए भी जागरूक किया जाएगा।

इस प्रकार होगा क्लब की संरचना

15 सदस्यों को किया जाएगा हैल्थ क्लब में शामिल।

1 शिक्षक को नियुक्त किया जाएगा नोडल अधिकारी।

शारिरिक शिक्षक व सामाजिक विज्ञान के शिक्षक होंगे सदस्य क्लब के सदस्य।

प्रत्येक क्लास से 1 छात्र को किया जाएगा क्लब में शामिल।

हर महीने अनिवार्य होगी क्लब को बैठक।

स्वस्थ राजस्थान हेल्दी राजस्थान का सपना

Vo- शिक्षा विभाग द्वारा इस नवाचार को लेकर शिक्षकों की प्रतिक्रिया काफी सकारात्मक है। राजस्थान प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन शर्मा का कहना है कि विभाग की यह पहल सराहनी है,,, बच्चों के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का जो संदेश है वह उनके ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले परिजनों तक भी पहुंचेगा। वह भी हेल्थ को लेकर जागरूक होंगे तो सरकार का उद्देश्य है स्वस्थ राजस्थान हेल्दी राजस्थान वह भी पूरा होगा।

इस तरह से रहेगी क्लब की गतिविधियां

  • खाद्य सुरक्षा व सही खानपान पर दिया जाएगा ध्यान।

स्कूलों को तंबाकू मुक्त करने का किया जाएगा प्रयास।

विद्यार्थियों को मजबूत हैल्थ व व्यक्तिगत विकास उद्देश्य।

फास्ट फूड से दूरी बनाने के लिए भी किया जाएगा बच्चों को जागरूक।

विद्यार्थियों को हेल्दी टिफिन पर भी किया जाएगा फोकस।

सरकार का एक कदम सराहनीय

राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश महामंत्री रंजीत मीणा का कहना है कि सरकार का एक कदम सराहनीय है। इससे कम उम्र में जो बच्चे नशे की और मुड़ जाते हैं या आज के दौर में सर्वाधिक प्रचलित खान-पान फास्ट फूड को ज्यादा वरीयता देते हैं,,, उनको इन सबके दुष्प्रभाव की जानकारी मिलेगी तो बच्चे खुद ही धूम्रपान और फास्ट फूड से दूरी बना लेंगे।

बच्चे हेल्थ को लेकर पूरी तरह होंगे जागरूक

हेल्थ क्लब को लेकर शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि बच्चों को अपनी हेल्थ के लिए जागरूक करने के लिए हेल्थ क्लब की शुरुआत की जा रही है,, स्कूली दौर से ही बच्चे हेल्थ को लेकर पूरी तरह जागरूक हो गए तो वह खुद को और अपने परिवार को पूरी तरह स्वस्थ रख पाएंगे,, वह अपने परिजनों के स्वास्थ्य के लिए भी वह जागरुक रहेंगे,, इसी उद्देश्य से स्कूलों में हेल्थ क्लब गठित किया जा रहे हैं,, जो धूम्रपान जैसे दुष्प्रभाव को भी स्कूल से दूर रखेंगे।

.