50MP और 6000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Infinix Smart 8 Plus, जानिए कीमत- स्पेसिफिकेशंस
चाइनीज की दिग्गज कंपनी इन्फिनिक्स ने अपने घरेलू बाजार में Infinix Smart 8 Plus को लॉन्च कर दिया है। Smart 8 सीरीज में कंपनी की तरफ से यह लेटेस्ट एडिशन है। इसमें 6.6 इंच आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलती है जिसमें 500 निट्स तक की ब्राइटनेस दी गई है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा आता है। यह एक AI कैमरा है। साथ में LED फ्लैश भी दिया गया है। आइए जानते हैं इसके सभी स्पेसिफिकेशंस के बारे में विस्तार से…
यह खबर भी पढ़ें:– 3x ऑप्टिकल जूम के साथ भारत में लॉन्च हुआ OnePlus 12 और OnePlus 12R, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशंस
जानिए Infinix Smart 8 Plus की कीमत
Infinix Smart 8 Plus की कीमत का खुलासा कंपनी की तरफ से अभी तक अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। यह स्मार्टफोन आदि में पेश किया गया है।
Infinix Smart 8 Plus स्पेसिफिकेशंस
Infinix Smart 8 Plus में 6.6 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले पंच होल डिजाइन के साथ मिलता है। इसमें 720x1612 पिक्सल के साथ एचडी प्लस रिजॉल्यूशन है। इस फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 500 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है। इस स्मार्टफोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा AI लेंस के रूप में आता है। वहीं सेल्फी के लिए फोन 8 मेगापिक्सल कैमरा कैरी करता है।
फोन में हेलियो G36 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम, और 64 जीबी/128जीबी स्टोरेज की पेअरिंग मिलता है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाने का ऑप्शन भी कंपनी ने दिया है। फोन एंड्रॉयड 13 Go के साथ आता है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जिसके साथ में 18W फास्ट चार्जिंग फीचर भी है। इसके डाइमेंशन 163.65x75.7x8.95mm और वजन 240 ग्राम है।