For the best experience, open
https://m.sachbedhadak.com
on your mobile browser.

16 फरवरी को भारत में लॉन्च Infinix Hot 40i, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

04:40 PM Feb 13, 2024 IST | Mukesh Kumar
16 फरवरी को भारत में लॉन्च infinix hot 40i  जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

चाइनीज मेकर कंपनी इंफिनिक्स ने सोमवार को कंफर्म किया Infinix Hot 40i इस वीक भारत में लॉन्च होगी। Flipkart अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट के जरिए नए infinx Hot Series स्मार्टफोन को लॉन्च की अपटेड दे रहा है। Infinix Hot 40i को बीते साल दिसंबर में Infinix Hot 40 Pro के साथ चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। यूनिसोक T606 SoC प्रोसेसर के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा से लैस है। Infinix Hot 40i में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है।

Advertisement

यह खबर भी पढ़ें: 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ Oppo Reno 11F 5G, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Infinix Hot 40i की उपलब्धता
Transsion Holdings की सहायक कंपनी ने X के जरिए Infinix Hot 40i को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की घोषणा की है। Flipkart ने स्मार्टफोन के लॉन्च की अपटेड देने के लिए अपनी वेबसाइट पर एक माइक्रोसाइट तैयार की है। लिस्टिंग के मुताबिक, इस स्मार्टफोन को 16 फरवरी को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जायेगा। इसमें 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आयेगा। रैम को 8 GB वर्चुअल मेमारी पैक के जरिए बढ़ाया जा सकता है।

Infinix Hot 40i की कीमत
Infinix Hot 40i को Infinix Hot 40 और Infinix Hot 40 Pro के साथ दिसंबर 2023 में ग्लोबल बाजार में उतारा गया था। सऊदी अरब में 4GB RAM + 128GB मॉडल की प्राइस SAR 375 यानी लगभग 8,300 रुपये है।

Infinix Hot 40i के स्पेसिफिकेशंस
Infinix Hot 40i के ग्लोबल वेरिएंट में 6.56 इंच की एचडी+एलसीडी डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1612 पिक्सल, रिफ्रेश रेट 60 Hz से 90 Hz तक वैरिएबल रिफ्रेश रेट और 480 निट्स पीक ब्राइटनेस है।

Infinix Hot 40i में प्रोसेसर के तौर पर यूनिसोक T606 एसओसी दिया गया है और यह 8GB RAM, Xboost गेमिंग इंजन और 256 जीबी तक की स्टोरेज के साथ है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1टीवी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। बता दें कि इस फोन में AI सपोर्ट वाला डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके फ्रंट में सेल्फी ओर वीडियो कॉल के लिए 32 मेगापिकसल का कैमरा है। इसमें सिक्योरिटी के लिए साइड पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें 5000mAh की बैटरी 18 W फास्ट चार्टिंग को सपोर्ट करती है।

.