दूसरी बार अंतिरिम लाभांस दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड डेट हुई तय
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के शेयर ने पिछले 20 साल में अपने निवेशको को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23(FY23) के लिए 10 रुपए प्रति शेयर के दूसरे अंतरिम डिविडेंड की घोषणा को मंजूरी दे दी। 24 मार्च 2023 को इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड का शेयर 439 रुपए पर बंद हुआ है। पिछले पांच दिनों में यह शेयर 0.47 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।
यह खबर भी पढ़ें:-5 दिनों में अचानक 35 % चढ़ गया ये शेयर, खुशी से झूम उठे निवेशक, कंपनी का मार्केट कैप 190 करोड़ पहुंचा
रिकॉर्ड डेट का हुआ ऐलान
कंपनी ने हाल ही कुछ दिनों पहले एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी है, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के निदेशक मंडक ने आयोजित बैठक में 500 फीसदी मतलब 10 रुपए प्रति शेयर (2 रुपए का फेस वैल्यू) पर दूसरा अंतरिम लाभांश का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने इसकी रिकॉर्ड तिथि 31 मार्च 2023 तय किया है। बता दें कि इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने पिछले 12 महीनों में प्रति शेयर 8.50 रुपए का इक्विटी लाभांश घोषित किया है।
जानिए इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
पिछले एक साल में कंपनी ने अपने निवेशकों को 17.21 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले एक महीने में इस शेयर में 1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि पिछले छह महीनों में 9 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं लॉर्न्ग टर्म में कंपनी ने अपने निवेशकों को मालामाल बना दिया है। बता दें कि दिसंबर 2003 में यह शेयर 23.88 रुपए प्रति शेयर था, जो वर्तमान में बढ़कर 431.10 प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा है।
जानिए दिसंबर तिमाही के नतीजे?
वित्तीय वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही के लिए आईजीएल ने अक्टूबर-दिसंबर 2022 में 374.7 करोड़ की तुलना में एक साल पहले के मुकाबले 11 फीसदी घाटे के साथ 334 रुपए पर समेकित नेट प्रोफिट दर्ज किया है। हालांकि कंपनी का राजस्व एक साल के दौरान 2438 करोड़ रुपए से बढ़कर 4089 करोड़ हो गया है।